Bihar News: अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने तीन लोगों को कुचला, सबकी मौत, हादसे के बाद लगी आग
Road Accident Chapra Revelganj Sitab Diara: यह हादसा रिविलगंज के पास हुआ है. एक बाइक सवार बस के नीचे फंस गया और करीब 100 गज तक घसीटता हुआ चला गया.
छपरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का बिहार के छपरा के सिताब दियारा में मंगलवार को कार्यक्रम था. इस दौरान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम में यहां से लौट रही पुलिस की बस ने तीन लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही सबकी मौत हो गई. हादसा ऐसा था कि बस और बाइक में टक्कर होने के बाद आग लग गई. बस से पुलिसकर्मियों को उतरना पड़ा. यह हादसा रिविलगंज के पास हुआ है.
100 गज तक युवक को घसीट ले गई बस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिताब दियारा से पुलिस बस में सवार होकर जवान लौट रहे थे. छपरा-सीवान रोड पर बाइक पर सवार तीन युवकों को बस ने टक्कर मार दी. इसके बाद बस रौंदते हुए आगे चली गई. मौके पर ही मौत हो गई. बस से टक्कर के बाद एक बाइक सवार नीचे फंस गया. बस करीब 100 गज तक घसीट कर ले गई. इस दौरान बस और बाइक दोनों में आग लग गई. युवक भी जल गया. बाइक के बाद बस में आग लगी थी. इसके बाद बस से पुलिस के जवान निकल कर बाहर आ गए.
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: डिप्टी CM तेजस्वी यादव के निजी सचिव से आज फिर CBI करेगी पूछताछ, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
कोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे तीनों युवक
यह घटना रिविलगंज के देवरिया गांव के समीप की है. बाइक सवार तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है. तीनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के रहने वाले थे. मृतकों में बाबूलाल मांझी और कुंदन मांझी शामिल हैं. वहीं तीसरे जिस शख्स की मौत हुई है उसकी पहचान देवनाथ मांझी के दामाद के रूप में की गई है. वह मगाईडीह गांव के रहने वाले था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: लालू यादव के सिंगापुर पहुंचते ही बेटी रोहिणी आचार्य का रिएक्शन देखें, पिता को देख सबसे पहले किया ये काम