Bihar News: 48 घंटे से लापता शख्स को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, नाराज लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा
एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आक्रोशित लोगों को समझाया जा रहा है, पुलिस अपना काम कर रही हैं. जल्द ही लापता युवक के बारे में पुलिस पता कर लेगी.
सीवान: बिहार के सीवान जिले में गुरुवार को प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा. 48 घंटे से लापता शख्स को नहीं ढूंढ पाने की वजह से नाराज लोगों के पुलिस के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की विफलता को लेकर जमकर नारेबाजी की. घटना सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत पुल के पास सिवान-पैगम्बर मार्ग की है.
पुलिस की विफलता से लोग नाराज
गौरतलब हो कि 7 सितंबर को करसौत निवासी टिंकू सिंह उर्फ सुभाष सिंह अपनी ब्लैक रंग की पल्सर बाइक से घर से निकले थे. लेकिन वो वापस नहीं लौटे. ऐसे में टिंकू के परिजनों ने स्थानीय थाना में इस बाबत एफआईआर दर्ज कराई थी और जल्द कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन आज तक लापता शख्स का पता नहीं चल पाया. ऐसे में पुलिस की विफलता को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि बाद में उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया गया.
पुलिस अपना काम कर रही
इधर, इस पूरे मामलें पर जब सीवान एसपी अभिनव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आक्रोशित लोगों को समझाया जा रहा है, पुलिस अपना काम कर रही हैं. जल्द ही लापता युवक के बारे में पुलिस पता कर लेगी. तब तक लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: गोपालगंज में अलर्ट, बैकुंठपुर पहुंची राज्यस्तरीय जांच टीम, 59 बच्चों का लिया सैंपल
बिहार में स्प्रिट से तैयार किया जा रहा था विदेशी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह का किया खुलासा