Bihar News: शराब की सूचना और JDU नेता के घर घुसी पुलिस, स्कूल बैग तक को खंगाला, CM नीतीश से लगाई ये गुहार
Viral Video: पूरा मामला दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव का है. मुख्यालय को शराब की सूचना मिली थी. इसके बाद जांच करने के लिए पुलिस पहुंची थी.
दरभंगाः बिहार में एक तरफ शराबबंदी को लेकर जोरशोर से कार्रवाई हो रही है तो इस एक्शन में आम लोगों का दर्द भी सामने आ रहा है. मामला दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव का है. बीते मंगलवार को पुलिस की टीम शराब की सूचना मिलने के बाद जेडीयू नेता और दरभंगा जिला के सचिव (स्वर्ण प्रकोष्ठ) सोमेंद्र झा घर के पहुंची थी. यहां घरवालों के साथ पुलिस की नोकझोंक हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. शराब की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची है. इस दौरान सोमेंद्र झा की पुलिस से कहासुनी होती है. वह कहता है कि हमलोग ऐसे नहीं हैं. आप जबरदस्ती कैसे घुस सकते हैं. उसने कहा कि पहले पता कर लें कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. वह शराब भी नहीं पीता है.
बिहार में शराबबंदी और पुलिस ‘अंधी! मुख्यालय को सूचना मिली कि दरभंगा के एक घर में शराब है.ना कोई क्रॉस चेक ना ठोस प्रमाण.ना सिर्फ घर की तलाशी ली गई बल्कि बच्चों के स्कूल बैग तक को खंगाला गया और मिला भी कुछ नहीं. खुद को जेडीयू का नेता बता रहा.दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट... pic.twitter.com/noE5LZXhrs
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 1, 2022
‘हमारे हाथ में है कानून’
इस दौरान पुलिस का कहना था कि सूचना मिली है और तलाशी लेंगे. जब मन करेगा तब लेंगे. सोमेंद्र झा ने फिर कहा कि आप कानून हाथ में नहीं ले सकते इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा, कानून हमारे हाथ में ही है. वीडियो बनाने के बाद सोमेंद्र झा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar School Examination Board: 10वीं में मिले अंक से हैं असंतुष्ट तो कराएं स्क्रूटनी, देखें आवेदन की तारीख और शुल्क
सोमेंद्र ने वीडियो में बताया कि कैसे पुलिस ने परेशान किया है. उसके बच्चे डर गए हैं. खाना नहीं खा रहे हैं. वह भी नहीं खा रहा. उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें फंसाने के लिए अपने साथ लाई कोई बोतल घर में ना रख दे. इसलिए उसने वीडियो बनाना जारी रखा. मीडिया को दिए बयान में सोमेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किए. कहा कि अपने जीवन में कभी शराब नहीं पी, ना ही कोई आपराधिक इतिहास है. इसके बावजूद शराबबंदी कानून के तहत पुलिस उनके घर तलाशी लेने पहुंच गई. उनके साथ पुलिस अधिकारी बिन्देश सिंह ने जानवरों जैसा व्यवहार किया. ये कैसा कानून है.
इधर, घर की एक महिला का वीडियो है. उसने कहा कि पुलिस के इस बर्ताव को वह कभी भूल नहीं पाएगी. पुलिस के द्वारा बार-बार पकड़ कर ले जाने वाली बात उन्हें अभी भी डरा दे रही है. घर के बेडरूम, पूजा घर, किचन तक को पुलिस ने खंगाला लेकिन शराब नहीं मिली. इस मामले में बेनीपुर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि टीम मुख्यालय से आई थी. सूचना मिली थी कि उनके घर में शराब है.