Bihar News: राजीव नगर में लोगों के साथ धरना दे रहे थे पप्पू यादव, पुलिस ने खदेड़ा, जाप सुप्रीमो पर FIR, 26 लोग गिरफ्तार
FIR on Pappu Yadav: नेपाली नगर में रविवार से ही अवैध मकानों को तोड़ा जा रहा है. आज सोमवार को भी पुलिस पहुंची है कार्रवाई के लिए. इस दौरान पप्पू यादव लोगों के साथ सड़क पर बैठे थे.
पटनाः राजीव नगर में लोगों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. सोमवार को पप्पू यादव लोगों के साथ सड़क पर बैठे थे. क्षेत्र में धारा-144 लागू है. ऐसे में सख्त निर्देश था कि भीड़ इकट्ठा नहीं करना है. इसके बावजूद लोगों की भीड़ जुटी थी जिसमें खुद पप्पू यादव भी मौजूद थे. रविवार से राजीव नगर के नेपाली नगर में बुलडोजर चलाया जा रहा है. अभी तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मौके पर पहुंची पुलिस पप्पू यादव को जैसे ही गिरफ्तार करने के लिए गई तो पप्पू यादव तुरंत अपनी गाड़ी में बैठे और चले गए. उनका एक समर्थक गिरफ्तार हुआ है. उसे चोट लगी है और वह घायल है. डीएम और एसएसपी का कहना है कि कोई भी इस जगह पर पांच से अधिक इकट्ठा होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. आज पप्पू यादव पहुंचे थे. उन पर भी एफआईआर दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: द्रौपदी मुर्मू के बारे में सुशील कुमार मोदी ने दी खास जानकारी, RJD, JMM, ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात
गिरफ्तार होने वालों में एक महिला भी
जानकारी के अनुसार, अब तक पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कल रविवार को पहले दिन 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आज सोमवार को एक पप्पू यादव के समर्थक को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक महिला को पकड़ा गया है बाकी सभी पुरुष हैं.
बता दें कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में अवैध तरीके से बनाए गए घरों को तोड़ा जा रहा है. प्रशासन करीब 40 एकड़ की जमीन को खाली करवाने में जुटा है. पहले 20 एकड़ जमीन खाली कराया जाना था लेकिन अब 40 एकड़ जमीन खाली कराई जा रही है. रविवार को पुलिस और लोगों के बीच भिड़ंत हुई थी. पटना के सिटी एसपी को चोट लगी थी. फिलहाल आज भी कार्रवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Rajiv Nagar Patna: दर्द का 'मरहम' बनकर रात में राजीव नगर पहुंचे पप्पू यादव, जमीन बचाने का 'फॉर्मूला' बताया