Bihar News: ये कहां का नियम! बिना हेलमेट देख पुलिस ने पीठ पर सटाक से मारी लाठी, सड़क पर गिरे युवक, VIDEO
Jamui Viral Video: वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के धरे गए युवक की स्कूटी पर पुलिस ने लाठी मारी. स्कूटी सवार नीचे गिरे. किसी ने वीडियो बना लिया. शुक्रवार से ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.
जमुई: बिहार के जमुई का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा जिसमें पुलिसकर्मी की बर्बरता नजर आई. वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं होने के कारण एक स्कूटी पर पीछे से पुलिस ने जोरदार डंडा चलाया. यही नहीं पीछे से दौड़कर तीन पुलिस वालों ने स्कूटी को घक्का देते हुए नीचे भी गिरा दिया. दोनों स्कूटी सवार व्यक्ति नीचे गिर पड़े. साथ ही उनके ऊपर एक पुलिस वाला भी गिर पड़ा. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर शुक्रवार को वायरल कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस वालों से ऐसा करने का कारण पूछा गया. पुलिस वालों को नियम के बारे में कुछ पता ही नहीं था.
जमुई परिवहन पदाधिकारी बोले- जांच के बाद लेंगे एक्शन
इधर, जमुई परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि ये तो बहुत दुखद बात है. इसपर बहुत कड़ी कार्रवाई की जाऐगी. कहा कि हमारा मूल उद्देश्य है कि लोंगो को बड़े चोट से बचाना है. बड़े चोट एक्सीडेंट से होते हैं. जमुई जिले में एक साल के अंदर दुर्घटना में 145 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी जो भी हुआ है वो गलत है. जिन लोगों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा. इस घटना पर जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि इस मामले को हमलोग देखेंगे. अगर ऐसी कोई बात आएगी तो उस संबंध में भी कार्रवाई होगी.
जानलेवा चेकिंग! जमुई में पुलिस गुरुवार को वाहन जांच कर रही थी.एक पुलिसकर्मी ने सटाक से डंडा मारा तो दूसरे ने जब पकड़ना चाहा तो शायद धक्का लग गया जिससे स्कूटी सवार और कॉन्स्टेबल गिर गए. इस तरह चेकिंग तो जानलेवा हो सकता है. वीडियो- जमुई से कवि सिंह.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/4cM20i6gCq
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 14, 2022
वाहन चेकिंग के दौरान व्यक्ति का पुलिस ने फोड़ दिया था सिर!
वहीं कुछ दिनों पहले ही जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अतिथि पैलेस मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के एक जवान ने बाइक सवार पर डंडे से हमला किया था. युवक बाइक के साथ रोड पर गिर पड़ा. डंडे की चोट से बाइक सवार का सिर फट गया. इसके कारण मौजूदा पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था. सभी कर्मी वहां से भाग निकले थे. फिर से एक बार इसी तरह के मामले को दोहराया गया है. एक तरफ सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए खुद जिला प्रशासन, जिलाधिकारी समेत सभी पदाधिकारी एक्सीडेंट के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दे रहे. दूसरी ओर उनके ही पुलिस जवान लोगों से इस तरह पेश आ रहे.