Bihar News: आईजी गणेश कुमार समेत 42 को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों (एलडब्ल्यूई क्षेत्र) में दो वर्षों की सतत सेवा में उत्कृष्ट काम के लिए यह पदक दिया गया है. गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की थी.
पटना: तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार, विशेष कार्य बल के एसपी राजीव रंजन व नीलेश कुमार, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा गौरव मंगला और मोतिहारी के अपर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव समेत बिहार पुलिस के 42 पुलिसकर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से अलंकृत किया गया है. वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों (एलडब्ल्यूई क्षेत्र) में दो वर्षों की सतत सेवा में उत्कृष्ट काम के लिए यह पदक दिया गया है. गृह मंत्रालय ने राज्य के पुलिस बलों के लिए यह पदक शुरू करने की अधिसूचना जारी की थी.
इन्हें मिला सेवा पदक
गणेश कुमार, आईजी, तिरहुत रेंज, गौरव मंगला, समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय, शैशव यादव अपर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी, राजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक (अभियान) विशेष कार्य बल, नीलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल, विजय महतो, पुलिस निरीक्षक विशेष कार्य बल, वैशाली/गया, रंजन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लखीसराय सदर, अभिराम कुमार, पुलिस निरीक्षक, विशेष कार्य बल मोतिहारी, शिव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, लखीसराय.
यह भी पढ़ें- बिहारः भाषण दे रहे थे DGP- लड़कियां अपने मन से घर ना छोड़ें, इधर ‘चांद वाले मुखड़ा’ को ही ले आए ‘दारोगा जी’
इन सिपाहियों को भी किया गया अलंकृत
कर्मवीर कुमार, राजेश कुमार शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, आलोक आनंद झा, संदीप कुमार, संजीव कुमार, रजनीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार, संजीत कुमार सुमन, रामकेश कुमार, मनमोहन चौधरी, नंदलाल कुमार, विकास कुमार, लालू शाह (सभी लखीसराय). नित्यानंद दुबे, मुन्ना कुमार साह, चिरंजीवी कुमार, रामजी प्रसाद (सभी मोतिहारी). सोनू कुमार सिंह, किशुनदेव उराव, दीपक कुमार केसरी, राकेश कुमार, वेद प्रकाश सिंह, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, सुशील कुमार, सुनील कुमार, अमरजीत कुमार, वीरेश कुमार, अजय कुमार, कुंज बिहारी सिंह, अमृत तिग्गा. (जमुई, मोतिहारी, मुंगेर, गया, शिवहर, मुजफ्फरपुर, नवादा जिला बल से).
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर ‘बॉडी वार्न कैमरा’, जान लें इसकी खासियत नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने