Bike Helmet Challan: OMG! शख्स ने नहीं पहना था हेलमेट, बिहार में पुलिस ने काट दिया एक लाख का चालान
Bihar News: पूरा मामला नवगछिया के कदवा चेक पोस्ट का है. पीड़ित युवक कभी भागलपुर डीटीओ तो कभी चेक पोस्ट का चक्कर लगा रहा है. उसने इस मामले में शिकायत की है.
Fine For Not Wearing Helmet: बिहार के भागलपुर में एक शख्स ने बाइक पर हेलमेट नहीं पहना था तो पुलिस ने एक लाख रुपये का चालान काट दिया. एक तरफ जहां इस चालान की जितनी चर्चा हो रही है उससे ज्यादा पीड़ित शख्स डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान है. हेलमेट के लिए एक लाख रुपये का फाइन सुनकर हर कोई हैरान है.
दरअसल, भागलपुर में भी अब ऑनलाइन चालान की सुविधा हो गई है. लगभग सभी चेक पोस्ट पर डिजिटल मशीन से चालान काटे जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस के अतरंगी कारनामे भी सामने आ रहे हैं. पूरा मामला नवगछिया के कदवा चेक पोस्ट का है. एक बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था तो पुलिस ने एक लाख रुपये का चालान काट दिया. घटना 6 अप्रैल की है. उस दिन के बाद से लगातार पीड़ित युवक मोहम्मद रजाबुल चक्कर लगाकर परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
पीड़ित युवक ने क्या कहा?
पीड़ित युवक मोहम्मद रजाबुल ने बताया कि उसका घर मधेपुरा जिला के चौसा में पड़ता है. वहां से वह जरूरी काम से छह अप्रैल को नवगछिया जा रहा था. उसी दौरान कदवा चेक पोस्ट के पास वाहन की चेकिंग हो रही थी. उसने हेलमेट नहीं पहना था. उसने कहा कि हेलमेट के लिए चालान एक हजार का बनता है जबकि पुलिस ने एक लाख काट दिया है.
रजाबुल ने दावा किया कि उसके पास गाड़ी के सभी कागजात हैं. उस दिन पेपर घर पर छूट गया था. पेपर मंगवाने के बाद पुलिस ने सिर्फ एक पेज ही देखा. इसके बाद कहा कि चालान काट दो. फिर एक लाख रुपये का चालान काट दिया गया.
पीड़ित युवक कभी भागलपुर डीटीओ तो कभी चेक पोस्ट का चक्कर लगा रहा है. उसने इस मामले में छह अप्रैल को एसपी के पास आवेदन देकर शिकायत भी की है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है. मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाएंगे. अब देखना होगा कि एक लाख का चालान काटने के पीछे डीटीओ के अधिकारी क्या वजह बताते हैं.
यह भी पढ़ें- सिलीगुड़ी में पकड़े गए बिहार के सोना तस्कर, गोल्ड के बिस्किट और नकद देख फटी रह गईं आंखें