Bihar News: गई गाड़ी गड्ढे में...! छपरा में पुलिस कर रही थी शराब माफिया का पीछा, वाहन पलटा, 5 पुलिसकर्मी घायल
Chhapra News: घटना मांझी थाना क्षेत्र की है. छपरा एसपी डॉ. गौरव मंगला ने घटना की पुष्टि की है. तीन पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.

छपरा: बिहार में शराबबंदी है लेकिन माफिया इस धंधे को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार (10 अक्टूबर) की सुबह शराब माफिया की कार का पीछा करने के दौरान पुलिस की एक गाड़ी नहर में पलट गई. पांच पुलिसकर्मी हादसे में घायल हो गए. घटना मांझी थाना क्षेत्र की है. मांझी थाने में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, तीन महिला कांस्टेबल और डीएपी वाहन चालक कौशल किशोर के घायल होने की बात सामने आई है. छपरा एसपी डॉ. गौरव मंगला ने घटना की पुष्टि की है.
इस घटना के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मांझी के नरपलिया के समीप गश्ती गाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान पुलिस वाहन द्वारा कार का पीछा किया जाने लगा तो काले रंग की कार को लेकर चालक एकमा की तरफ काफी तेजी से भागने लगा. इस पर गश्ती दल की पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस की गाड़ी ने पीछा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान बरेजा के पास पुलिस की गाड़ी नहर में पलट गई. हालांकि नहर में पानी नहीं था. शराब माफिया की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसके अंदर शराब छुपाकर लाई जा रही थी.
गाड़ी छोड़कर भागे शराब माफिया
उधर पुलिस से बचकर भाग रही कार का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके बाद तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. घायल पुलिसकर्मियों को मांझी सामुदायिक केंद्र लाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, चालक कौशल कुमार. कांस्टेबल नीतू कुमारी, रूपम कुमारी और वंदना कुमारी शामिल हैं.
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला और मांझी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसमें से तीन को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दो सुरक्षित हैं. गश्ती दल को शक हुई तो कार का पीछा गया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव बोले- कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा से नहीं, BJP ने पलटकर उन्हीं के अंदाज में दे दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

