Bihar News: सिपाही गया बाथरूम फरार हुआ कैदी, गोपालगंज का मामला, इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल
Gopalganj Sadar Hospital: सोमवार की रात कैदी चकमा देकर फरार हुआ है. अब एफआईआर दर्ज कर पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है. इसके पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है .
गोपालगंज: इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया एक कैदी सोमवार की रात चकमा देकर फरार हो गया. उसे इलाज के लिए लाया गया था. कैदी के फरार होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे. इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है. कैदी वार्ड के इंचार्ज और सिपाही राम दयाल सिंह ने कहा कि उसे बाथरूम लगा था. वह चला गया. एक व्यक्ति को पानी चढ़ रहा था. इसी में कैदी फरार हो गया.
गोपालगंज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में उसे भर्ती किया गया था. हाथ से हथकड़ी सरकाने के बाद वह फरार हुआ है. जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन के साथ नगर थाने की पुलिस भी फरार कैदी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. फरार कैदी का नाम एजाज खान है जो नगर थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी मजीद खान का पुत्र है.
नगर थाने की पुलिस ने किया था गिरफ्तार
फरार हुए कैदी एजाज खान को नगर थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. चार मार्च को चनावे जेल से एजाज खान को बीमार होने पर सदर अस्पताल लाया गया था. यहां अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया था.
सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कैदी के फरार होने की जानकारी जैसे ही मिली जेल प्रशासन को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सदर अस्पताल में कैदी के फरार होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जेल प्रशासन की ओर से कैदी की सुरक्षा में तैनात लापरवाह जवानों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल के त्रिवेणीगंज में हर्ष फायरिंग ने ली जान, खड़े होकर डांस देख रहा था शख्स, गोली लगने से मौत