अरवलः बिहार में अब पुलिस रूटीन काम के साथ-साथ अब आलू भी बेचेगी. चौंकिए नहीं, बिहार के अरवल में इस काम के लिए जिम्मेदारी के साथ निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. पूरा मामला अरवल जिले के कलेर थाने से जुड़ा है. इसके लिए जिला पदाधिकारी की ओर से आलू की नीलामी कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है. नीचे पढ़ें आखिर क्या है ये पूरा मामला.


दरअसल, कलेर थाने की पुलिस ने हाल के दिनों में दो आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए विदेशी शराब को आलू के अंदर छुपाकर तस्करी कर रहे थे तभी कलेर थाने की पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इस दौरान ट्रक से 100 क्विंटल से अधिक आलू बरामद मिली. ऐसे में सड़ने और जल्द खराब हो जाने वाली आलू को प्रशासन ने नीलामी कराने का फैसला लिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Bandh: कटिहार में सड़क पर चाय बेचने लगे छात्र, सिवान में समर्थन में आए RJD विधायक, कहा- खान सर पर पॉलिटिकल प्रेशर


बरामद आलू को बाजार में नीलामी के जरिए पुलिस बेचकर सरकार के खाते में जमा कराएगी. कलेर थाने में इससे पहले भी प्याज, मुर्गी के बच्चे, अंडे, लहसुन और किराना सामान के साथ विदेशी शराब बरामद की गई है, अब इन सभी सामान को मार्केट में नीलाम कराया जाएगा, जिससे पुलिस राजस्व वसूली कर सरकार के खाते में राशि जमा कराएगी. पुलिस द्वारा सामान की बिक्री की जाएगी और जनता द्वारा इसकी खरीदारी की जाएगी.


शराब के साथ अन्य बरामद सामग्रियों की होगी नीलामी


विदेशी शराब के साथ सामान की नीलामी करने का फैसला एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थानों की पुलिस कर रही है. अरवल के एसपी राजीव रंजन ने बताया कि पहली बार आलू की नीलामी कराई जाएगी. नीलामी की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Bandh Photos: बिहार बंद को लेकर पटना में सड़क पर उतरे छात्र, सुपौल में रोकी ट्रेन, मोतिहारी में भी हंगामा, देखें तस्वीरें