बक्सर को ये हुआ क्या है! सेंट्रल जेल में कैदियों से पुलिसकर्मी कर रहे पैसों की 'वसूली', वायरल हो गया VIDEO
बक्सर सेंट्रल जेल के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठकर कैदियों से पैसे वसूल रहा है. एक सप्ताह के भीतर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
![बक्सर को ये हुआ क्या है! सेंट्रल जेल में कैदियों से पुलिसकर्मी कर रहे पैसों की 'वसूली', वायरल हो गया VIDEO Bihar News: Policemen recovering money from prisoners in Buxar Central Jail, Video Viral ann बक्सर को ये हुआ क्या है! सेंट्रल जेल में कैदियों से पुलिसकर्मी कर रहे पैसों की 'वसूली', वायरल हो गया VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/8739a54b47623cf80c752a4b0d6ff2a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सरः वायरल वीडियो के मामले में बक्सर जिला रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. एक सप्ताह के भीतर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और कुख्यात संदीप यादव (Sandeep yadav) की बातचीत, बक्सर के सिमरी थाने में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे की डिमांड की खबर एबीपी न्यूज दिखा चुका है. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो बक्सर सेंट्रल जेल (Buxar Central Jail) का बताया जा रहा है. लगातार ऐसे वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि बक्सर को हुआ क्या है.
बक्सर सेंट्रल जेल के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठकर कैदियों से पैसे वसूल रहा है. एक और दूसरा वीडियो है जिसमें कैदियों से कचरा चुनवाया जा रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लगातार वीडियो वायरल होने के बाद एक तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है तो दूसरी ओर जेल के अंदर सुरक्षा के दावों पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
वायरल का नाम बक्सर! अभी हाल ही में खेसारी लाल और कुख्यात संदीप यादव की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर बक्सर के सिमरी थाने का वीडियो सामने आया..और अब ये तीसरा वीडियो देखिए.ये बक्सर के सेंट्रल जेल का वीडियो है.यहां का नजारा भी देख ही लीजिए... pic.twitter.com/M3nka3fArX
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 6, 2022
यह भी पढ़ें- बिहार: प्रचंड गर्मी के बीच AES ने दी दस्तक, अब तक आठ केस आए सामने, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा
एसडीएम और एसडीपीओ करेंगे जांच
मामला संज्ञान में आने के बाद बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और जांच का आदेश भी दे दिया है. जांच की जिम्मेदारी बक्सर के एसडीएम और एसडीपीओ को दी गई है. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह वायरल वीडियो कब का है और कहां का है इस बात की जांच की जा रही है.
बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और कुख्यात संदीप यादव की बातचीत का वायरल वीडियो भी बक्सर सेंट्रल जेल के अंदर का बताया जा रहा है. कुख्यात संदीप यादव जेल में बंद है. सोशल मीडिया पर बक्सर से कई वीडियो बीते एक सप्ताह में वायरल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: 'पुष्पा' से एक कदम आगे चिराग पासवान! जनसभा में बोले- ना मैं झुकूंगा, ना ही टूटूंगा और...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)