Patna News: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पांच जनवरी से प्रस्तावित यात्रा से पहले ही राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने उनपर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की यात्रा का जमीन पर होगा कड़ा विरोध होगा. उन्होंने कहा है कि लोगों में मुख्यमंत्री के खिलाफ भारी रोष है, इस वजह से यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाएं होंगी.
क्या कहा है प्रशांत किशोर ने
इन दिनों 'सुराज यात्रा'निकाल रहे प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीले शराब से हुई मौतों का जिस प्रकार से माखौल उड़ाया है, उससे लोगों नें उनके खिलाफ रोष है. मैं आज आपको राजनीतिक विश्लेषक होने के नाते यह कह रहा हूं कि जदयू डूबती हुई नाव है. उन्होंने कहा कि जो हालात 2002 में जेडीयू के खिलाफ था,वही हालत आज जेडीयू की है.
उन्होंने कहा, ''यह बात मैं आपको अपनी समझ से जमीनी हकीकत को देखते हुए बता रहा हूं. समाज में तीर छाप पर बटन दबाने वाले लोग बहुत कम रह जाएंगे. मैं एक भविष्यवाणी आपको नीतीश जी के बारे में बताता हूं कि नीतीश जी अगर यात्रा करेंगे तो उस यात्रा में सारे सरकारी अमला और सुरक्षाओं के बावजूद आपको अप्रिय घटनाएं देखने-सुनने को मिलेंगी. इस बात को आप एडवांस में लिख कर रख लीजिए. मैंने जनता के अंदर उनके खिलाफ रोष को देखा है,जो बढ़ता जा रहा है.''
शराबबंदी और नीतीश कुमार
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर लोगों को फिर जागरूक करने के लिए पांच जनवरी से यात्रा पर निकलेंगे. उनकी यह यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू होगी.मुख्यमंत्री की इस यात्रा को इसलिए महत्व दिया जा रहा है कि हाल ही में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद कई स्तर पर शराबबंदी के औचित्य पर लोग बोलने लगे थे.जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुआवजे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया था तब मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा था कि मुआवजे का तो कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने उसी दौरान सदन में घोषणा की थी कि शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने को ले वह फिर से यात्रा पर निकलेंगे. लोगों को यह बताएंगे कि जो लोग शराबबंदी पर प्रश्न उठा रहे वे उनके तथा समाज के हित की नहीं सोचते.
ये भी पढ़ें
Happy New Year 2023 Wishes: नए साल पर CM नीतीश, तेजस्वी समेत इन नेताओं ने किया विश, पढ़ें सबके संदेश