मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) के 85वें दिन पूर्वी चंपारण में मीडिया से रविवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) और प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) को लेकर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें 25 से 40 हजार रुपये घूस की राशि ली जाती है और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना  में व्यवस्थित तरीके से 40 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से विधायक से ले कर अफसर और जनप्रतिनिधि तक व्यवस्थित तरीके से गरीब जनता को काट रहे हैं.


इन योजनाओं में ली जाती है घुस- प्रशांत किशोर 


प्रशांत किशोर ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार की दो योजनाएं चल रही हैं. एक प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमे 25 से 40 हजार रुपया घूस की राशि ली जाती है, और दूसरी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसमे विधायक समेत जनप्रतिनिधि और अफसर मिलकर 40 रुपये प्रति क्विंटल ले रहे है, जिसकी वजह से लाभार्थियों को पांच के बजाए 4 या 4.5 किलो ही अनाज मिल रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ उनके ही पार्टी के ज्यादातर विधायक नेता उठा रहे हैं.


'स्वच्छ भारत योजना है पूरी तरह से फेल'


चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ज्यादातर लोगों को पांच किलो अनाज नहीं मिलता है, उन्हें चार या साढ़े चार किलो ही अनाज मिलता है. वहीं, उन्होंने 'स्वच्छ भारत योजना' को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के नाम पर जितने भी गांव को ओडीएफ घोषित किए गए हैं वो पूरी तरह से झूठ है. इस यात्रा के दौरान पैदल ही हम लोग चल रहे रहे हैं. खुले में शौच आज भी बिहार की सच्चाई है. इस योजना को लेकर लोगों ने बताया कि दो हजार रुपये देना होता है. इसके बदले आपको 12 हजार रुपये मिल जाता है. आप चाहे तो शौचालय बनाइए या नहीं बनाइए.


ये भी पढे़ें: BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती