Bihar News: अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला तो गर्दन पकड़कर बाहर निकाला, सीवान में मां ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
Pregnant Woman Delivery on Road: मामला गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित जामो सरकारी अस्पताल का है. यह वही जिला है जहां से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आते हैं.
![Bihar News: अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला तो गर्दन पकड़कर बाहर निकाला, सीवान में मां ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म Bihar News: Pregnant woman forcefully removed from hospital in Siwan she gave birth baby on road ann Bihar News: अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला तो गर्दन पकड़कर बाहर निकाला, सीवान में मां ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/7b51b54ff8d3f954cb33ea5eb0527f5e1659755395_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवानः बिहार के सीवान में एक महिला को सड़क पर बच्चे को जन्म देना पड़ा. पूरा मामला गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित जामो सरकारी अस्पताल (Jamo Government Hospital) का है. शुक्रवार की शाम महिला प्रसव पीड़ा से कराहती हुई सरकारी अस्पताल पहुंची थी. वह जब अस्पताल पहुंची तो उसे भर्ती नहीं किया गया. पीड़ित महिला का कहना है कि उसे अस्पताल से गर्दन पकड़कर और धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया गया. यह वही जिला है जहां से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) आते हैं.
इधर, अस्पताल से बाहर निकाले जाने के बाद महिला पीड़ा से कराहती हुई वापस घर जा रही थी. इसी दौरान जामो बाजार के दलित बस्ती के समीप सड़क पर ही महिला का प्रसव हो गया. पीड़ित महिला गोपालगंज जिले के माझा प्रखंड के पथरा गांव की रहने वाली है. यह घटना शुक्रवार देर शाम की है. महिला से सरकारी अस्पताल में हुए इस तरह के व्यवहार से नाराज स्थानीय मुखिया सविता सिंह के सहयोग से ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और हंगामा करने लगे.
यह भी पढ़ें- बिहार का ऐसा रूट जहां ट्रेन रोककर फाटक बंद करने उतरता है रेलकर्मी, यात्री भी हो जाते हैं हैरान, देखें VIDEO
दो इंजेक्शन के लिए 1000 रुपये लिए
महिला ने बताया कि वह जामो बाजार एलआईसी ऑफिस में किसी काम के सिलसिले में आई थी तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगा. वह जामो अस्पताल पहुंची. तब अस्पताल की एक महिला आशा ने 1000 रुपये लिए और दर्द कम करने के लिए दो इंजेक्शन लगाए. महिला ने फोन कर अपने पति को बाजार से अस्पताल बुलाने के लिए कहा. इतने में अस्पताल के कर्मचारी महिला से उलझ गए. उसके गले में हाथ लगाकर धक्का देते हुए निकाल दिया. इसके बाद प्रसव पीड़ा से चीख रही महिला ने सड़क पर ही नवजात को जन्म दे दिया. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: छपरा जहरीले शराबकांड में 5 लोग गिरफ्तार, डीएम ने कहा- मृतकों के परिवार को नहीं मिलेगा कोई मुआवजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)