(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: नए साल पर नॉनवेज खाने वालों को ढीली करनी पड़ेगी जेब, पटना में बढ़ने वाले हैं भाव, देख लें क्या होगी कीमत
Fish and Mutton Price in Patna: मटन, चिकन और मछली के दामों में एक जनवरी को 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसके पीछे ज्यादा खपत वजह बताई जा रही है.
पटना: बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए साल पर राज्य के सभी पार्कों और उद्यानों को 31 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. ऐसे में लोग अब नए साल को अलग-अलग तरीके से मनाने की तैयारी में लगे हैं. अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं और पार्टी की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. मटन, चिकन और मछली के दामों में एक जनवरी को 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
पटना के बाजारों में एबीपी न्यूज ने कीमत की पड़ताल की. पटना में मटन अभी 750 रुपये प्रति किलो है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि एक जनवरी को यह 800 से 850 रुपये तक जा सकता है. मटन व्यापारी मोहम्मद लल्लू अंसारी ने बताया कि एक जनवरी को दाम 900 रुपये तक भी जा सकता है क्योंकि उस दिन खरीदार ज्यादा होते हैं और महंगे दाम पर हमें भी खरीदकर लाना पड़ता है. लेबर चार्ज भी ज्यादा होते हैं. इसको लेकर मटन के दामों में बढ़ोतरी तय है.
यह भी पढ़ें- Good News: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलने जा रहा नियुक्ति पत्र, देख लें पूरी जानकारी, शिक्षा विभाग ने की घोषणा
वहीं मुर्गा अभी 150 रुपये किलो और चिकन मीट 220 प्रति किलो मिल रहा है. एक जनवरी को प्रति किलो 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. लोगों को देसी चिकन ज्यादा भाता है. इसकी कीमत की बात करें तो अभी 400 प्रति किलो है, लेकिन एक जनवरी को 500 रुपये से भी ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पटना न्यू मार्केट के चिकन व्यापारी मोहम्मद सलीम एवं मोहम्मद अब्दुल्ला बताते हैं कि देसी मुर्गा अररिया और पूर्णिया से आते हैं. नए साल को लेकर लोकल एरिया में ही ज्यादा चिकन खपत हो जाते हैं. ऐसे में पटना आने के लिए ज्यादा कीमत देकर लाया जा रहा है. इस कारण कीमत में 30 फीसद तक बढ़ोतरी हो सकती है.
क्या है मछली का भाव?
पटना में बड़ा कतला 350 और छोटा 300 रुपये प्रति किलो है. रेहू बड़ा 300 और छोटा 260 का है. नदियों में पाया जाने वाले बोबारी, टेंगरा जैसी मछलियां ढाई सौ से 300 प्रति किलो मिल रही हैं. मछली व्यापारी की मानें तो एक जनवरी को मछलियों के दामों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. क्योंकि ज्यादातर लोग चिकन मटन को पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: प्रदेश में आज भी बारिश के आसार, कल से बढ़ सकती है ठंड, सिवान रहा सबसे ठंडा शहर, देखें अपडेट