पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार की सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को फोन किया. फोन पर बातचीत कर पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. आज नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिन है. इस अवसर पर हर ओर से उन्हें बधाई आ रही है. विपक्षी दल के नेताओं ने भी बधाई दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है.  


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं.” तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी बधाई दी है और उनके स्वस्थ, दीर्घ जीवन की कामना की है. वहीं शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ रहें, सक्रिय रहें और शतायु हों. 






यह भी पढ़ें- Bihar Employment News: इंटर पास हैं और नहीं है नौकरी तो घबराएं नहीं, ऐसे युवाओं को बिहार सरकार दे रही है पांच लाख


नीतीश कुमार के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में खुशी


वहीं, दूसरी ओर नीतीश कुमार के जन्मदिन पर नीतीश कुमार की पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी दिखी. इस अवसर पर जेडीयू के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के सपनों को पंख लगाने में जुटे दिखे. पटना की सड़कों पर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया और शराब छोड़ो, दूध पियो की बात कही. इस दौरान लोगों को दूध भी पिलाया गया.


जेडीयू कार्यकर्ता अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री का जन्मदिन है. इस कारण हम लोगों ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. ये संयोग अच्छा है कि आज महाशिवरात्रि भी है और हमारे मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है. हम लोगों ने मुख्यमंत्री की योजना शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाया और लोगों को शराब छोड़ने और दूध पीने के लिए प्रेरित किया है.


यह भी पढ़ें- UP Election 2022: 'राम राज्य' और 'मन की बात' से PM मोदी पर निशाना, पढ़ें बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने क्या कहा