बगहा: बिहार के बगहा में एक प्रधानाचार्य को रसोइए के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने उसकी ना सिर्फ पिटाई की बल्कि पूरे गांव में घुमाया. उसको बंधकर बनाकर खंभे से बांध दिया. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की है. 12 सितंबर की रात की घटना है. ग्रामीणों ने उन्हें बाहर आने के लिए कहा लेकिन प्रधानाचार्य क्लासरूम से नहीं निकला तो लोगों ने बाहर धरना दे दिया. 13 सितंबर की सुबह निकलना पड़ा जिसके बाद लोगों ने पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब जाकर मामला सामने आया है.
इधर, पकड़े जाने के बाद लोगों ने उससे पूरी सच्चाई उगलवाई. साथ ही इसके बाद पंचायत लगी और भारी जुर्माना भी लगाया गया. पंचायत में प्रधानाध्यापक ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया. उसने माफी मांगी और कहा कि वह शादीशुदा है. बच्चे हैं. वह शर्मिंदा है. पंचायत ने प्रधानाध्यापक पर दो लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके बाद जाकर यह मामला शांत हुआ. हालांकि घटना को लेकर पंचायत के फैसले को लेकर किसी का बयान नहीं आया है. मामले को लेकर एबीपी न्यूज ने बीईओ से बात की.
यह भी पढ़ें- Bihar News: जो 15 महीने पहले दुनिया छोड़ गया उसके नाम विभाग ने मैसेज भेजा- आपको कोरोना की दूसरी डोज दे दी गई है
अधिकारी बोले- करेंगे जांच
इस मामले में बीईओ विजय कुमार यादव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ जिसके तहत पता चला कि सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा शर्मनाक हरकत की गई है. इसकी सूचना मिलने के बाद वह तीन-चार दिन से प्रयासरत हैं वहां जाने के लिए लेकिन नदियों में पानी आने के कारण नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं आया है. जहां तक मामला दो लाख 25 हजार जुर्माने का है तो अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहां जाने के बाद ही बता पाया जाएगा कि पूरा मामला क्या है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 6 बच्चे के पिता का 4 बच्चों की मां से था डेढ़ साल से संबंध, खेत में प्रेमिका की लाश मिलने पर मचा हड़कंप