गया: शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से बैंक लूट और डकैती का आरोपी कैदी राजेश दास फरार हो गया है. अस्पताल के कैदी वार्ड से शौचालय जाने का बहाना बनाकर देर फरार हो गया है. कैदी के भागने के बाद कैदी की सुरक्षा में तैनात सिपाही की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. 24 फरवरी को स्पाइन में दर्द के बाद देर रात भर्ती हुआ था. पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं. उसे ढूंढा जा रहा है.
शौचालय से हुआ फरार
बताया जा रहा है कि शौचालय जाने का बहाना बनाकर कैदी अपने हाथो से हथकड़ी को खिसका कर फरार हो गया है. उधर, फरार होने के बाद तैनात पुलिसकर्मी उसे ढूढने में लगे हैं, लेकिन अभी तक राजेश दास हाथ नहीं लगा है. 24 फरवरी की रात उसे स्पाइन में दर्द होने की वजह से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में देर रात को भर्ती कराया गया था. उसका इलाज किया जा रहा था. इधर, सूचना मिली कि वह फरार हो गया है.
लूट, डकैत समेत कई मामले में था सजायाफ्ता
फरार कैदी राजेश दास उर्फ आकाश पर शहर के बाराचट्टी के लूट केस और आर्म्स एक्ट मामले में 22 मई 2020 को गया सेंट्रल जेल में आया था और वहां सजा काट रहा था. बाराचट्टी केस के आलावा मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में बैंक, डकैती और कई अन्य लूट मामले में आरोपी रहा है. गया केंद्रीय कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया की बंदी राजेश दास परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव का रहने वाला है. उसने शौचालय जाने के क्रम में पुलिसकर्मियों को चकमा दिया. अस्पताल के टॉयलेट से ही फरार हो गया है. पुलिसकर्मी फिलहाल उसे ढूंढने में लगे हैं. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में फरवरी में ही चढ़ने लगा है पारा, जानें कैसा रहेगा अगले चार दिन का मौसम