Gaya News: पुलिस को चकमा देकर पेशी के दौरान फरार हो गया था कैदी, मां ने बेटे को पकड़ पहुंचाया कोर्ट
Gaya Prisoner Absconded: गया के डेल्हा थाना क्षेत्र में बीते करीब दो महीने पहले फायरिंग हुई थी. इसी मामले में साहिल गया केंद्रीय कारा में बंद था. उसे मंगलवार को पेशी के लिए लाया गया था.
Gaya News: बिहार के गया से एक अनोखा मामला सामने आया है. बीते मंगलवार (06 अगस्त) को कोर्ट में पेशी के दौरान एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. भागने के बाद उसकी मां खुद पकड़कर सरेंडर कराने के लिए कोर्ट पहुंच गई. कैदी साहिल पासवान हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया था. कैदी के फरार होने की सूचना पर एएसपी पीएन साहू मौके पर पहुंचे. कोर्ट परिसर स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद कैदी साहिल पासवान को उसकी मां लेकर कोर्ट पहुंच गई और सरेंडर कराया.
फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है साहिल
बताया जाता है कि गया के डेल्हा थाना क्षेत्र में बीते करीब दो महीने पहले फायरिंग हुई थी. इसी मामले में साहिल गया केंद्रीय कारा में बंद था. कोर्ट से फरार होने के बाद वह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बंगला स्थान, पहसी मोहल्ला में अपने घर पहुंचा. घर में अपने बेटे साहिल पासवान को देख मां अचंभित हो गई. इसके बाद साहिल ने बताया कि वह कोर्ट से पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा आया है. इसके बाद उसकी मां एडीजे 4 की अदालत में पहुंची और सरेंडर करवा दिया.
लापरवाह पुलिसकर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस मामले में एएसपी पीएन साहू ने बताया कि कैदी को पेशी के लिए लाने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई के लिए एसएसपी आशीष भारती से अनुशंसा की गई है. एसएसपी आशीष भारती ने लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
कैदी साहिल के साथ कुछ और बंदी भी थे. इन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. हवलदार और अन्य जवानों ने सभी कैदियों को कोर्ट रूम में रखा था. इसी दौरान साहिल ने चकमा दे दिया. फिलहाल मां के उठाए गए इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Sarkar Scheme: बिहार सरकार इन बच्चों को हर महीने दे रही 4 हजार, कौन-कौन ले सकता है लाभ? जानिए