Bihar News: कारा प्रशासन की लापरवाही से कैदी की मौत, सही समय पर नहीं पहुंचाया अस्तपाल
Bihar News: मंगलवार की देर रात अचानक सजायाफ्ता कैदी की तबीयत बिगड़ गई. लेकिन कारा प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसी लापरवाही के कारण बंदी की मौत हो गई.
छपरा: बिहार के छपरा मंडल कारा में बंद कैदी की बुधवार की देर रात इलाज के अभाव में मौत हो गई. जानकारी अनुसार मंडल कारा से छपरा सदर अस्पताल ले जाने में देरी होने की वजह से बंदी की मौत हो गई. मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी स्वर्गीय पंछी राय के बेटे विजय (50) के रूप में की गई है.
हत्या मामले में काट रहा था सजा
बता दें कि विजय हत्या के मामले में बीते कुछ दिनों से छपरा मंडल कारा में सजा काट रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात अचानक सजायाफ्ता कैदी की तबीयत बिगड़ गई. लेकिन कारा प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसी लापरवाही के कारण बंदी की मौत हो गई.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर, जेल में कैदी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. वे आनन फानन जेल पहुंचे और हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि जेल में बंद विजय बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. लेकिन कारा प्रशासन द्वारा सही समय पर उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेजा गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, इस पूरे मामले में जेल अधीक्षक रामाधार सिंह ने बताया की देर रात बंदी की मौत हो गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Flood: ऐतिहासिक अशोक स्तंभ और बुद्ध स्तूप हुआ जलमग्न, झील में तब्दील हुईं वैशाली की सड़कें