सीवान: बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को पुलिस जवानों को चकमा देकर कैदी फरार हो गया. बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए शख्स को जिले के बड़हरिया थाना की पुलिस कोरोना जांच के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर गई थी. अस्पताल से ही चोर पुलिस जवानों को चकमा देकर भाग गया. हिरासत से कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. 


बाइक चोरी करते किया था गिरफ्तार


जानकारी अनुसार बीते 26 अगस्त को सिवान के महादेवा ओपी थाना इलाके के पकड़ी बंगाली के रहने वाले स्वर्गीय ध्रूव प्रसाद के 20 वर्षीय बेटे अजीत कुमार को बाइक की चोरी करते हुए बड़हरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ऐसे में आरोपी को जेल भेजने से पहले आज दोपहर सिवान सदर अस्पताल में उसे कोरोना जांच के लिए लाया गया था, जहां वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.


हथकड़ी सहित पुलिस हिरासत से हुआ फरार


बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार चोर को सिवान सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए बड़हरिया थाना के सिपाही रामचंद्र सिंह और चौकीदार रामचंद्र यादव द्वारा लाया गया था. घटना के संबंध में सिपाही रामचंद्र यादव ने बताया कि सिवान सदर अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर चोर हथकड़ी, रस्सी और डंडा सहित फरार हो गया है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई है. इधर, चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें -


बड़ी खबर: तेज प्रताप यादव के ‘हनुमान’ आज LJP में होंगे शामिल, RJD के और कई नेताओं के नाम


बिहार: बुखार और उल्टी के बाद मुजफ्फरपुर में 2 बच्चों की हुई मौत, कई की स्थिति नाजुक