Bihar News: हथकड़ी लगाए ही अस्पताल से फरार हो गया कैदी, टॉयलेट जाने के बहाने निकला था बाहर
बाइक लूट में शामिल दो लोगों को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया था. पिटाई में अधिक घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से वो हथकड़ी लिए ही भाग गया.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को लूटकांड में शामिल अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. सदर अस्पताल में इलाज करा रहा अपराधी हाथों में हड़कड़ी लगे हुए फरार हो गया. सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि लूटकांड के आरोपी को अहले सुबह बाथरूम ले जाया जाता है. इसी दौरान कुछ देर बाद वो चौकीदार को चकमा देकर फरार हो जाता है. इधर, इस बीच मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी एक दूसरे का मुंह देखते रह जाते हैं.
पब्लिक ने जमकर की थी पिटाई
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम महिषी थाना क्षेत्र के गोरहो पुल के पैस से लूटपाट कर भाग रहे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों में से दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उन्होंने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. महिषी थाना के चौकीदार की मदद से लूटकांड के आरोपी पप्पू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. हालांकि, देर रात इलाज के दौरान आरोपी हाथ में हथकड़ी लिए ही फरार हो गया.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि कल शाम गोरहो चौक पर बाइक लूट की घटना हुई थी, जिसमें शामिल दो लोगों को पब्लिक ने पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था. दोनों को चोट आई थी. पप्पू यादव नामक शख्स को ज्यादा चोट आई थी. ऐसे में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से वो अहले सुबह बाथरूम जाने के बहाने भाग गया. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर करवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि पकड़ाए गए आरोपी के पास से लूटी गई बाइक और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक, देसी कट्टा, पिस्टल और पांच हजार रुपये बरामद की गई है. पुलिस अभिरक्षा से भागे कैदी की गिरफ्तारी के लिए सदर थाना में कांड दर्ज किया जा रहा है. पुलिस उसके सारे ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -