मोतिहारीः लड़की के घर में शादी की तैयारी हो रही थी, दुल्हन के हाथों में मेहंदी भी लग गई थी. लोग बारातियों के स्वागत की तैयारी में थे लेकिन लड़के पक्ष ने अपनी कुछ मांग की वजह से बारात नहीं लाई. घटना मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. पकड़ी दीक्षित निवासी पन्नालाल शाह ने अपनी पुत्री की शादी मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर निवासी स्वर्गीय शंभू साह के पुत्र चंदन कुमार से तय की थी तभी कुछ ऐसा हुआ कि शनिवार को यह मामला थाने पहुंच गया.  


दरअसल, 18 फरवरी को पन्नालाल शाह के यहां बारात आनी थी. पन्नालाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर लड़के वालों को 12 लाख रुपये नकद और कुछ जेवरात दिए थे. लड़की के यहां सभी तैयारी हो गई थी लेकिन बारात नहीं पहुंची. लड़की के पिता ने जब लड़का पक्ष को फोन किया तो एक बुलेट और बारात में गाड़ी के खर्च की डिमांड हुई. जब यह मांग पूरी नहीं की गई तो बारात नहीं आई.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार के मंत्री को बड़ी राहत, कोर्ट ने सात साल पुराने इस मामले में किया बरी


पूरी रात बारात का इंतजार


लड़के पक्ष से बातचीत के बाद लड़की के पिता और अन्य लोगों ने रात भर बारात का इंतजार किया. इसके बाद शनिवार की देर शाम स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. आवेदन में कहा गया है कि बारात नहीं आने को लेकर दूल्हे के बहनोई से फोन पर बात हुई. उन्होंने बुलेट और 50 हजार रुपये बारात की गाड़ियों के खर्च के लिए मांग की. ऐसा नहीं करने पर शादी की सारी तैयारियों के बावजूद बारात नहीं लाई गई. इसको लेकर कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- Darbhanga Murder Case: हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब कई राज से उठेगा पर्दा