Bihar News: शादी में जाएं तो ना करें ये गलती, इस गांव में पिटा गए बाराती, लोगों ने तो दूल्हे राजा को भी नहीं छोड़ा
मामला भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव का है. यहां बुधवार की देर रात शादी समारोह में गुरहथी के दौरान विवाद हो गया. दूल्हा समेत चार लोगों को भर्ती कराना पड़ा.
आराः शादी में अगर आप जाते हैं तो जरा सावधान रहें. एक गलती से लेने के देने पड़ सकते हैं. मामला भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव का है. यहां बुधवार की देर रात शादी समारोह में गुरहथी के दौरान विवाद हो गया. लड़की पक्ष वालों ने बारातियों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई. इस मारपीट में दूल्हा उसके पिता और भाई समेत आधा दर्जन बाराती पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
दूल्हा समेत चार लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. दो अन्य बारातियों का इलाज अपने स्तर से निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मियों में पटना के अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पानापुर निवासी दूल्हा सुजीत कुमार गोस्वामी, उसके पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी और उसके दो भाई सुमित कुमार राजा कुमार शामिल हैं. वहीं दो अन्य बाराती भी जख्मी हुए हैं.
यह भी पढ़ें- JDU Iftar Party: आज फिर होगा राजनीतिक महाजुटान, एक सप्ताह में दूसरी बार तेजस्वी और राबड़ी के साथ दिखेंगे नीतीश
जख्मी दूल्हे के पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान जब गुरहथी हो रही थी तभी लड़की पक्ष वालों की तरफ से आए गांव के ही कुछ युवकों द्वारा बारात में आई लड़कियों को लेकर कुछ-कुछ कमेंट करने लगे जिसको लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई और उसके बाद यह घटना हुई.
मारपीट के साथ रुपये छीनने का आरोप
दूल्हे के पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी ने लड़की वालों पर मारपीट करने और उनके पॉकेट से कुछ रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. दूल्हे ने बताया कि गुरहथी के समय जब वह सामान लेकर जा रहा था तभी लड़की पक्ष वालों द्वारा उससे सामान छीना जाने लगा. उसने इसका विरोध किया तो पिटाई कर दी गई.
यह भी पढ़ें- Sahara India News: सहारा इंडिया में निवेशकों का पैसा लौटेगा! पटना हाई कोर्ट ने दिया आदेश- सुब्रतो राय हाजिर हों