Bihar News: प्यार किया तो डरना क्या… फिल्मी अंदाज में प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी, फिर 'चट मंगनी पट ब्याह'
नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड की तेतरिया पंचायत के चंदवारा गांव का मामला है. सीतामढ़ी धाम स्थित चौहान मंदिर में परिवार की सहमति से दोनों की शादी कराई गई है.
![Bihar News: प्यार किया तो डरना क्या… फिल्मी अंदाज में प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी, फिर 'चट मंगनी पट ब्याह' Bihar News: Pyaar Kiya To Darna Kya lover entered girlfriend house in filmy style in Nawada Bihar ann Bihar News: प्यार किया तो डरना क्या… फिल्मी अंदाज में प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी, फिर 'चट मंगनी पट ब्याह'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/a894f22afe599fa044b6450f6dcd9500_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादाः बिहार के नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड की तेतरिया पंचायत के चंदवारा गांव में एक प्रेमी प्रेमिका की शादी खूब चर्चा में है. लोग प्रेमी के स्टाइल को देखकर उसे फिल्मी अंदाज बता रहे हैं. एक युवक अपनी प्रेमिका के घर सीधे घुसा और परिवार के सामने शादी की बात कर ली. लोगों ने मान भी लिया और बीते शुक्रवार को दोनों प्रेमी-प्रेमिका की हो गई चट मंगनी और पट ब्याह.
चौहान मंदिर में परिवार की सहमति से हुई शादी
दरअसल, नवादा नगर थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव के रहने वाले महेश चौहान के पुत्र विकास कुमार को चंदवारा गांव निवासी तेतर चौहान की पुत्री भारती कुमारी से प्यार था. दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. विकास ने भारती के घरवालों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया. फिर इस मसले पर दोनों के घरवालों ने विचार-विमर्श कर दोनों की शादी करवा दी. प्रेमी युगल अब पति-पत्नी हो गए हैं. सीतामढ़ी धाम स्थित चौहान मंदिर में परिवार की सहमति से दोनों की शादी कराई गई है.
यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन, पटनदेवी मंदिर में दो साल बाद दिखी हलचल, तस्वीरों से करें दर्शन
लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका को दिया आशीर्वाद
मौके पर मौजूद लोगों ने युवा की दिलेरी को देखकर प्रशंसा की. इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोगों ने इस नए दंपती को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं लड़के के इस हिम्मत को देखकर हर तरफ चर्चा हो रही है. लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों परिवार के बीच पहले से रिश्ता है. विकास की बहन जो है वो भारती की भाभी लगती है. इसको लेकर भारती और विकास में नजदीकियां बढ़ीं और उसके बाद अब शादी करा दी गई.
यह भी पढ़ें- Siwan Road Accident: सिवान में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक बिहार तो यूपी के हरदोई के रहने वाले थे 2 शख्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)