Bihar News: बिहार में धनकुबेर ड्रग इंस्पेक्टर के पटना, गया समेत चार ठिकानों पर रेड, प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज लगे हाथ
Drug Inspector Jitendra Kumar: जितेंद्र कुमार के पटना स्थित आवास सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
पटना: बिहार के एक और धनकुबेर अधिकारी पर निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है. ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार (Drug Inspector Jitendra Kumar) के पटना स्थित घर, समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. निगरानी विभाग ने सभी ठिकानों पर एक साथ शनिवार को रेड किया. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम ने पटना के खान मिर्जा मोहल्ले में स्थित ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर भी छापेमारी की है. गोला रोड में उनका एक निजी ऑफिस है, यहां पर भी छापेमारी की गई है. निगरानी टीम ने इसके अलावा गया जिले में ड्रग्स इंस्पेक्टर के प्राइवेट फार्मेसी कालेज और फ्लैट में छापेमारी की है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है. छापेमारी के दौरान कैश, जेवरात समेत प्रॉपर्टी के कई इस्तावेज हाथ लगे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुकेश सहनी का BJP पर हमला, संजय जायसवाल को लेकर कह दी बड़ी बात, डॉक्टर की डिग्री लेने से कोई...
कई और अधिकारी निगरानी के रडार पर
बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग के रडार पर कई और भ्रष्ट अधिकारी हैं. दरअसल, बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के चार ठिकानों पर कार्रवाई की गई. वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर के खिलाफ निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी, इसके बाद अलग-अलग टीम बनाकर शनिवार को उनके चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. कहा जा रहा है कि घर में मिले कैश को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है.