Bihar News: बेतिया, दरभंगा और बक्सर कारा में छापेमारी के बाद हड़कंप, कुछ कैदियों का दूसरे जेल में होगा ट्रांसफर
Raids in Bihar Jail: अचानक जेल में पड़ी रेड से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. जेल में बंद सभी कैदियों का बारीकी से सत्यापन किया गया. महिला/पुरुष सभी वार्डों की जांच की गई.
बेतिया/दरभंगा/बक्सरः बिहार के बेतिया और दरभंगा मंडल कारा में बुधवार की सुबह छापेमारी की गई है. बेतिया मंडल कारा में डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. वहीं दरभंगा में जिलाधिकारी राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने रेड की है. अचानक जेल में पड़ी रेड से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इसके अलावा बक्सर सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई है.
बेतिया मंडल कारा में कुछ कैदियों को किया गया चिह्नित
बेतिया मंडल कारा में छापेमारी के दौरान एक-एक कैदी वार्ड की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान मंडल कारा से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि यह छापेमारी गृह विभाग के आदेश से की गई है. छापेमारी के दौरान सभी वार्ड की गहनता से तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. कुछ कैदियों को चिह्नित किया गया है. उन्हें जल्द ही दूसरे जेल में ट्रांसफर किया जाएगा. इसके पहले भी कुछ कैदियों को ट्रांसफर किया गया है.
यह भी पढ़ें- मां-बाप का 'बहरूपिया' बेटा: 41 साल बाद 'कन्हैया' निकला 'दयानंद गोस्वामी', चौंका देगा आपको बिहार का ये अजूबा केस
दरभंगा में भी महिला और पुरुष वार्ड की हुई जांच
इधर, दरभंगा मंडल कारा में भी एक-एक वार्ड की तलाशी ली गई. जिलाधिकारी और एसपी के साथ कोतवाली ओपी थाना, नगर थाना, विश्वविद्यालय थाना, लहेरियासराय थाना, बहादुरपुर थाना और सदर थाना पुलिस भी साथ थी. सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि जेल में बंद सभी कैदियों का बारीकी से सत्यापन किया गया. महिला/पुरुष सभी वार्डों की जांच की गई. जांच में कोई भी प्रतिबंधित पदार्थ कैदियों के पास से नहीं मिला. एसएसपी के नेतृत्व में प्रत्येक कैदियों की बारीकी से जांच की गई.
यह भी पढ़ें- बक्सर को ये हुआ क्या है! सेंट्रल जेल में कैदियों से पुलिसकर्मी कर रहे पैसों की 'वसूली', वायरल हो गया VIDEO