पटना: बिहार के कई जेलों में शनिवार की सुबह एक साथ हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. जहानाबाद, सिवान, नालंदा, नवादा, छपरा, बेगूसराय समेत कई जिले शामिल हैं. जिलों में मंडल कारा और उपकार में डीएम-एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है. इस दौरान कुछ जगहों पर कैदियों के वार्ड से मोबाइल चार्जर, चाकू, हीटर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं.


जहानाबाद मंडल कारा में डीएम रिची पांडेय और एसपी दीपक रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान यहां से मोबाइल चार्जर, चाकू, हीटर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. जहानाबाद के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर डीएम-एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है. डीएम ने हिदायत दी है कि जेल में नियमित छापेमारी की जाए और कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए.



यह भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद बिहार में भी विरोध प्रदर्शन, रासुका लगाने की मांग


सिवान मंडल कारा में सब कुछ सामान्य


इधर, शनिवार की सुबह सिवान में एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गई. यहां सब कुछ सामान्य रहा. बेतिया मंडल कारा में एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यहां भी छापेमारी में आपत्तिजनक कोई सामान नहीं मिला. नवादा मंडल कारा में डीएम उदिता सिंह, एसपी गौरव मंगला के नेतृत्व में की गई छापेमारी की गई. छापेमारी में कहीं थाने की पुलिस मौजूद थी. इस दौरान जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई.


बांका मंडल कारा में सुबह तीन बजे से लेकर 6 बजे तक छापेमारी हुई. यह छापेमारी अभियान डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के नेतृत्व में की गई है. डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल परिसर से कोई भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है. डीएम ने जेल अधीक्षक से जेल की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की बात कही है.


सहरसा, बेगूसराय, नवादा में भी छापेमारी


इसके अलावा सहरसा, बेगूसराय, नवादा में भी छापेमारी हुई है. मंडल कारा सहरसा में सदर एसडीओ प्रदीप झा और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में शनिवार की सुबह 8 से 10 बजे तक छापेमारी हुई है. छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. बेगूसराय में सदर एसडीओ और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मंडल कारा में भी छापेमारी हुई. करीब एक घंटे के बाद डीएम और एसपी भी मंडल कारा पहुंचे.


नालंदा में मिले दो मोबाइल फोन


नालंदा के बिहारशरीफ मंडल कारा में डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. अचानक हुई इस छापेमारी से जेल प्रशासन सहित कैदियों में हड़कंप मच गया. करीब तीन घंटे तक हर बैरक की जांच की गई. इस दौरान दो मोबाइल फोन सिम के साथ बरामद किया गया.


इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दो मोबाइल फोन सिम कार्ड के साथ बैरक के बाहर से बरामद किया गया है. जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 


उधर, छपरा मंडल कारा में भी डीएम और एसपी ने नेतृत्व में छापेमारी की गई है. घंटों तक चली छापेमारी में यहां से पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है. वहीं, समस्तीपुर मंडल कारा सहित दलसिंहसराय और रोसरा उप कारा में भी छपेमारी हुई है. कहीं से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.


मोतिहारी में कैश और फोन मिला


सेंट्रल जेल मोतिहारी में डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर छापेमारी की गई. सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में जेल के एक-एक वार्ड को खंगाला गया. एक वार्ड से मोबाइल बरामद हुआ है. उसमें सिम कार्ड लगा हुआ था. कुछ कैश मिले हैं. मोबाइल की सीडीआर निकाली जाएगी. कैश की भी जांड की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा, तालाब में गिरी गाड़ी, 8 लोगों की मौत