आराः बिहार के आरा में मंगलवार को एक रेल दुर्घटना होते होते बच गई. मामला पंडित दिन दयाल रेलखंड के आरा-सासाराम रेलमार्ग का है. रेलवे ट्रैक टूटने और पैन क्लिप बाहर निकलने से कई घंटों तक रेल सेवा बाधित रही. आरा-सासाराम रेलमार्ग पर आरा गड़हनी के बीच मंगलवार की अल सुबह इसके बारे में पता चला. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना अराजक तत्वों के द्वारा किया गया है, लेकिन किस वक्त किया गया है, यह साफ नहीं हुआ है. सूचना मिलने के बाद रेलकर्मियों ने वहां पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत की है.


वहीं रेल के अधिकारियों का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया है. क्योंकि पैन क्लिप ट्रैक से यूं ही नहीं निकल सकता है. इसे अराजक तत्व के लोगों के द्वारा ही किया गया होगा. फिलहाल इसकी जांच की जाएगी. आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आरा सासाराम इंटरसिटी गाड़ी संख्या (03249) और पटना-आरा-सासाराम गाड़ी संख्या (03673) आरा रेलवे स्टेशन 5 घंटे तक खड़ी रही. जिसकी वजह से कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus: तीसरी लहर में पहली बार छह साल की बच्ची की भी मौत, न्यूरो सर्जरी के बाद हुई थी संक्रमित 


लेट होने से यात्रियों को हुई परेशानी


ट्रैक में दरार के कारण काफी देर तक आरा स्टेशन पर ही ट्रेन खड़ी थी. लेट तक खड़े होने पर यात्री हंगामा करने लगे थे, जिसके बाद जांच की गई तो यह मामला सामने आया. कई यात्री लेट होने की वजह से आरा ही उतर गए और बस का सहारा लेकर चले गए. पांच घंटे ट्रेन बाधित होने के बाद 11.39 में पटना भभुआ रोड इंटरसिटी को रवाना किया गया.


यह भी पढ़ें- बिहार में ये कैसी लापरवाही? सावधान रहें! कोरोना ‘बांट’ देंगे आपके विधायक और डिप्टी कलेक्टर, देख लें गोपालगंज की ये तस्वीर