पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) शुक्रवार को पटना पहुंचे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को राजभवन में पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), विधानसभा के अध्यक्ष सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को पटना में 41वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं. मूल रूप से आर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं. सन् 1954 में उनका जन्म हुआ है. उनका राजनीतिक सफर काफी शानदार रहा है. साल 2002 से 2007 तक यह गोवा में बीजेपी के विधायक रहे हैं. वहीं 2012 से 2015 तक गोवा विधानसभा के स्पीकर थे. साल 2015-2017 वन पर्यावरण राज्य मंत्री भी रहे हैं. इसके बाद ही हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बने थे.
फागू चौहान बने मेघालय के गवर्नर
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एमईएस कॉलेज (वास्को डी गामा गोवा) से पढ़ाई की है. राजेंद्र आर्लेकर बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे. साल 1989 में बीजेपी में शामिल हुए थे. गोवा विधान सभा को कागज मुक्त बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. तब वह स्पीकर हुआ करते थे. वहीं, बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति भवन से नई प्रेस रिलीज जारी की गई थी. इस रिलीज में कुल 13 राज्यों के लिए नए गवर्नर की सूची जारी की गई थी. बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए थे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अब मेघालय का गवर्नर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन सरकार को ले डूबेगा 'UTS' फैक्टर? मझधार में फंसे नीतीश! | Inside Story