मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक दारोगा के यहां डकैती हो गई तो जांच के लिए डॉग स्क्वायड, साइबर और एफएसएल की टीम तक पहुंच गई. यहां फिंगर प्रिंट और फुट प्रिंट तक के सैंपल लिए गए. डकैती की घटना बीते रविवार की रात की है. इस मामले में जांच के लिए यह पूरी टीम सोमवार को पहुंची थी. पूरा मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र के कैथीनियां का है. दारोगा के यहां बदमाश डकैती की नीयत से छत के रास्ते घर में घुसे थे.
जानकारी के अनुसार, घर में घुसकर दारोगा की पत्नी को बंदूक की नोक पर चाबी छीनी और अलमारी खोलकर उसमें रखे लाखों रुपये के गहने और 20 से 25 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए. दारोगा उमेश कुमार झा वर्तमान में अररिया जिले के अररिया ओपी थाना में पदस्थापित हैं. लूटपाट के दौरान 3-4 डकैतों ने दारोगा की पत्नी और पेशे से शिक्षिका ज्योति कुमारी ने जो भी गहने पहने थे वो सार उतरवा लिए. वो घर में अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Murder: बिहार के गोपालगंज में युवक की पीट-पीटकर हत्या, घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव
रात के दो बजे के आसपास की घटना
घटना रविवार रात दो बजे के आसपास की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद, इंस्पेक्टर महफूज आलम और आरएस ओपी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन अपराधी भाग चुके थे. सुबह होते ही मधुबनी से साइबर टीम पहुंची. उसके कुछ ही घंटे बाद डॉग स्क्वायड की टीम दरभंगा से भी पहुंची. दोपहर बाद एफएसएल टीम भी पटना से पहुंची. टीम ने घटनास्थल से एक एक फुट प्रिंट और फिंगर प्रिंट को खंगाला.
कुछ दिन पहले दारोगा के भाई के यहां हुई थी चोरी
जानकारी के अनुसार, दारोगा के भाई ब्रजेश जो दिल्ली में रहते हैं उनके यहां भी दो माह पूर्व डकैती की घटना हुई थी. दारोगा उमेश कुमार झा ने बताया कि लगभग 5-6 लाख के आभूषण थे. डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि घटना के हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. बता दें कि दारोगा के ही कैथीनियां स्थित पुराने घर में 2019 में दीपावली के अगले दिन भी डकैती हुई थी जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें- UPSC Results: आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही थी दिव्या तभी IAS में भी हुआ रिजल्ट, जानें बिहार के इस बेटी की सफलता के राज