पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में आरजेडी की हुई हार के बाद सत्ता पक्ष हमलावर. लगातार सत्ता पक्ष के नेताओं की और से आ रहे बयानों के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है. रोहिणी ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का नाम लिए बिना हमला बोला है. उन्‍होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड (Muzaffarpur Balika Grih Kand) के मुख्‍य आरोपी ब्रजेश ठाकुर (Brajesh Thakur) को लेकर हमला बोला है.


लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए बुधवार को ट्वीट किया, “ब्रजेश ठाकुर का यार विकास का राग अलाप रहा है. बालिकागृह कांड का श्राप लग गया, तीन नंबरी पार्टी का मुखिया बीजेपी के हाथों की कठपुतली बन गया. बृजेश ठाकुर के यार को जनता का ख्याल कहां आता है चुनाव आते ही महलों से निकलकर जनादेश चोरों की मंडली के संग साड़ी और नोट की बरसात किया करता है फिर जनादेश लूटकर महलों में कुम्भकर्णी निंद्रा में सो जाया करता है.”


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया घाटों का निरीक्षण, छठ पर होगी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था, देखें तस्वीर


रोहिणी ने अपने अंदाज में दिया जवाब


बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या अक्सर नीतीश कुमार और बिहार सरकार के खिलाफ ट्वीट करती रहती हैं. उप चुनाव में दोनों सीटों पर आरजेडी की हार के बाद भी उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिए बना हमला बोला था. वहीं, बुधवार को लालू यादव के दिल्ली जाने के बाद जिस तरह सत्ता पक्ष के नेताओं ने बयान देना शुरू किया तो फिर रोहिणी आचार्या ने अपने अंदाज में जवाब दिया.


बुधवार को लालू यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पटना से दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ राबड़ी देवी (Rabri Devi), मीसा भारती (Misa Bharti) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे. पटना से दिल्ली जाने के पीछे वजह बताई थी कि तबीयत खराब हो गई है.


 


यह भी पढ़ें- Chhath Song 2021: दिवाली से पहले छठ के गीतों से गूंज रहा बिहार, सुनें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के ये गाने