बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, प्रशासन ने केवल 12 लोगों की ही मौत की ही आधिकारिक पुष्टि की है. इधर, त्योहार से पहले घर के सदस्य की मौत हो जाने के बाद परिजन शोक संतप्त हैं. सरकार की ओर से अब तक उनके लिए किसी तरह के मदद की घोषणा नहीं की गई है. इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के घर, उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. 


पांच हजार रुपये देख भड़के लोग


हालांकि, ऐसा करके वो फंस गए. दरअसल, नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने जहरीली शराबकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को लिफाफे भरकर पांच-पांच हजार रुपए दिए. ये देख ग्रामीण भड़क उठे और उनके गाड़ी का घेराव कर जमकर बवाल काटा. 


Bihar Politics: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे पप्पू यादव, JAP ने कहा- बिहार में जहरीली शराब से मौत की आंकड़ा छुपा रही सरकार


इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे शराबबंदी कानून और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल पूछा तो वे कन्नी कटाते हुए चल दिए. इस पर ग्रामीण भड़क उठे, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की मानें तो सासंद द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. ना ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता राशि देने की बात कही गई. उन्होंने बस इतना कहा कि सरकार शराबबंदी को लेकर समिक्षा कर रही है. साथ ही दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें -


Chhath Puja 2021: बांका की एक ऐसी जगह जहां माता सीता ने वनवास के दौरान किया था छठ, दूसरे राज्यों से अर्घ्य देने आते हैं व्रती


Chhath Puja Arti: छठी मैय्या का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व, व्रती जरूर पढ़ें ये आरती