सीवान: बीते दो महीने से बंद पड़ा दाहा नदी पुल के मरम्मत का काम अगले एक सप्ताह में शुरू जो जाएगा. इस बाबत सीवान सांसद कविता सिंह (Kavita Singh) के पति अजय सिंह (Ajay Singh) ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) से मुलाकात की है. अपने फेसबुक पेज पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, " क्षतिग्रस्त दाहा नदी पुल को अविलंब ठीक कराने की मांग को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की. मंत्री ने आश्वस्त किया कि इसी हफ्ते में इसकी मरम्मती का कार्य शुरू हो जाएगा."


पूर्व विधायक ने कही थी धरने की बात


मालूम हो कि पुल की मरम्मत को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी और सीवान के बड़हरिया से जेडीयू के (JDU) चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) ने धरना पर बैठने की चेतावनी दी थी. वहीं, उसके बाद आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता और सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) ने भी धरना प्रदर्शन करने का एलान कर दिया था. 


Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात


ऐसे में सीवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात कर पुल को चालू कराने की मांग की.


दो महीने से बंद है सीवान का लाइफ लाइन पुल


मालूम हो कि सीवान के एकदम बीच से गुजरने वाली दाहा नदी पर बना पुल शहर का लाइफ लाइन कहा जाता है. जो बनने के 10 सालों बाद ही क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण पिछले दो महीने से पुल पर आवागमन पूर्णता बंद है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका सीधा असर व्यवसायियों पर पड़ा है.



यह भी पढ़ें -


Patna News: निमकी मुखिया वाले तेतर सिंह को पटना में किया गिरफ्तार, एक पत्नी के रहते दूसरी से रचाई है शादी


Jehanabad News: सामूहिक दुष्कर्म के बाद CISF की पत्नी की हत्या, शौच करने निकली थी महिला, फिर नहीं लौटी