पटना: पिछले 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) की परेशानी बड़ गई है. घर से AK-47 की बरामदगी मामले में पटना के MP-MLA कोर्ट ने उन्‍हें मंगलवार दोषी करार दिया है . 21 जून को सजा सुनाई जाएगी. दोषी पाए जाने के बाद आनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया है इस मामले में आनंत सिंह को कम से कम 3 साल या 7 साल या 10 साल या आजीवन कारावास भी हो सकता है. अनंत सिंह को सजा होने के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती है, उनकी विधायकी जा सकती है. साल 2013 में लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) की भी संसद की सदस्‍यता समाप्‍त हो गई थी.


दरअसल, 16 अगस्त 2019 को पटना पुलिस की टीम ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) के लदमा गांव स्थित घर पर छापेमारी की थी। करीब 11 घंटे तक चले इस छापेमारी में विधायक के घर से पुलिस ने एक AK-47, दो हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया था. 


राजनीति विशेषज्ञ व वरिष्‍ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडे ने बताया की विधानसभा या लोकसभा में यह प्रावधान है कि  अगर किसी सदस्य को दो साल या उससे अधिक सजा मुकर्रर की जाती है तो उन्हें विधायक या सांसद के पद के लिए आयोग माना जाता है, साथ ही उनकी सदस्यता खत्म कर दी जाती है. अगर आनंत सिंह को 3 साल की भी सजा होती है तो उनकी विधायकी खत्म हो जाएगा. इसके बाद वह सजा खत्म होने के 6 साल बाद ही चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में मोकामा में उपचुनाव की संभावना बन रही है .ऊपरी अदालत में जाने की बात पर उन्होंने कहा आगर आनंत सिंह के वकील ऊपरी अदालत में अपील भी करते हैं तो जब तक ऊपरी अदालत से दोषमुक्त करार नहीं दिया जाता है तब तक उनकी सदस्यता समाप्त ही रहेगी. 


ये भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: अब इलाज कराने के लिए विदेश जा सकेंगे लालू यादव, जल्द ले सकते हैं अपॉइंटमेंट, पढ़ें पूरी खबर


अनंत सिंह अभी आरजेडी से मोकामा के विधायक हैं. आरजेडी के पास विधानसभा में अभी कुल 75 सीटें हैं. अगर अनंत सिंह की सदस्यता खत्म होती है तो आरजेडी के पास एक सीट कम हो जाएगी. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जब इस मामले पर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि फैसला 21 जून को होना है, हम लोग माननीय न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं. अनन्त सिंह का फैसला जब होगा तो देखा जाएगा, लेकिन आरजेडी को इससे कोई नुकसान होने वाला नहीं है.


वहीं, अनंत सिंह के समर्थक अनिल सिंह ने बताया की अगर विधायक की सदस्यता खत्म होती है तो निश्चित तौर पर उपचुनाव होगा और पार्टी की ओर से उनकी पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अभी कुछ भी तय नहीं है कि कौन मोकामा से चुनाव लड़ेंगा. अनंत सिंह के भतीजा राहुल सिंह को भी चुनाव लगाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Patna News: तेज प्रताप के घर में नौकर ने कर दिया 'खेल', बर्दाश्त नहीं कर पाए लालू के लाल, FIR के लिए पहुंच गए थाना


दो साल से ज्यादा सजा होने पर सदस्यता खत्म होने का यह नया मामला नहीं है. चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सांसद जगदीश शर्मा की भी सांसद की सदस्यता खत्म की गई थी. तीन अक्टूबर 2013 को सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव और जगदीश शर्मा समेत 45 लोगों को दोषी करार करते हुए सजा मुकर्रर किया था. जिसकी अवधि तीन साल से ज्यादा थी, उस समय लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और जगदीश शर्मा 2009 के 15वीं लोकसभा के सदस्‍य थे.