पटना: तमिल नाडु में बिहारी मजदूरों की मौत को लेकर बवाल मचा है. बीजेपी सदन में इस मुद्दे पर चर्चा भी उठा रही है. इधर, आरजेडी की ओर भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी गई है. दरअसल, तेजस्वी यादव चार्टर प्लेन से तमिल नाडु गए थे और वहां के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस पर बीजेपी ने हमला करते हुए सदन में कहा था कि वो जश्न मना रहे और वहां बिहारियों की हत्या हो रही. इधर, आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा है कि तमिल नाडु सरकार से बिहार सरकार ने बात की है.
आरजेडी विधायक की प्रतिक्रिया
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र बोले कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी. पीड़ितों को न्याय मिलेगा. तेजस्वी तमिल नाडु गए हैं. वहां के मुख्यमंत्री के जन्मदिन में शामिल हुए थे. एमके स्टालिन से तेजस्वी ने बात पूरे मामले पर की है. जो भी बिहारी मजदूर वापस आना चाहेंगे उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाएगा. जरुरी नहीं कि हर बात बिहार सरकार बीजेपी को बताए कि वह क्या कर रही है? बीजेपी की बातों को हम लोग गंभीरता से नहीं लेते. हत्या पर ही बीजेपी राजनीति कर रही और गुरुवार को सदन से वॉकआउट भी कर गई.
बीजेपी ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या व पिटाई मामले के विरोध में विधानसभा में बीजेपी ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया था. सदन में बीजेपी पूरे घटना पर चर्चा चाहती थी, लेकिन तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. वहीं इस मामले पर कोई मंत्री बोलने को तैयार नहीं था. बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है और सभी पार्टियों को विश्वास में लेते हुए तमिलनाडु सरकार से बात कर पीड़ितों को वापस बुलाने को कहा है. साथ ही उनका ये भी कहना रहा तेजस्वी तमिलनाडु सीएम के जन्मदिन में शामिल हुए. जश्न मना रहे थे. उसी समय हत्या हो रही थी. बीजेपी का कहना है की उनको पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करनी चाहिए थी, लेकिन तेजस्वी मिलने नहीं गए.
यह भी पढ़ें- Sudhakar Singh ने बताया तेजस्वी कैसे बन जाएंगे मुख्यमंत्री, RJD की राय बताई, संजय सरावगी पर भी दी प्रतिक्रिया