पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सोमवार को दिवाली की रात भारत पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ दिल्ली में दिवाली मनाई. लालू यादव को 25 अक्टूबर तक ही विदेश में रहने की अनुमति मिली थी. लालू सिंगापुर में अपनी किडनी का इलाज कराने पहुंचे थे. वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य रहती हैं. वहीं साथ में बड़ी बेटी मीसा भारती भी गईं थीं. इसके बाद सोमवार की रात लालू वापस लौटे हैं. कहा जा रहा कि वह इलाज के लिए वहां जाने की फिर से परमिशन ले सकते हैं. उधर, रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्विटर पर कई सारी तस्वीरें शेयर की है.


दिवाली की रात लौटे हैं भारत


तस्वीरों में परिवार के कई लोग साथ हैं. इसमें एक एयरपोर्ट की भी तस्वीर है. रोहिणी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि “इस देश को जरूरत है आपकी मौजूदगी की ताकि देश मुकाबला कर सके आततायी सोच की.. प्रेम भावना का दीप अपने ह्रदय में जलाएं खुशियों का प्रकाश सारे संसार में फैलाएं.” रोहिणी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी. लालू यादव फिर से विदेश जाने की परमिशन ले सकते हैं. अबकी बार कहा जा रहा कि वह लंबे वक्त के लिए विदेश जाकर इलाज कराने की परमिशन लेंगे. लालू यादव कई सारी बीमारियों से ग्रसित हैं. उनकी दोनों किडनी डैमेज है. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चलता रहता. चारा घाटाला मामले में सजा होने के कारण कुछ समय तक रांची के रिम्स में भी उनका इलाज चला. उनको भारत से बाहर जाने की परमिशन नहीं थी. वहीं जमानत मिलने के बाद विशेष अदालत में अर्जी डाली थी. इसके बाद उनको पासपोर्ट वापस मिला और वह 13 अक्टूबर को बेटी रोहिणी के पास सिंगापुर पहुंचे थे. 




इलाज के लिए गए थे सिंगापुर


लालू यादव इलाज के लिए 13 दिन पहले सिंगापुर गए थे. उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं. वह लगभग 13 दिन बाद भारत लौटे हैं. बताया गया कि लालू का इलाज सिंगापुर में शुरू हो चुका है. वहां अस्पताल से रोहिणी ने जांच की तस्वीरें भी शेयर की थी. 




लालू अब आगे के इलाज के लिए सिंगापुर जाने की परमिशन लेंगे. बता दें कि हर साल लालू यादव के यहां छठ पूजा की जाती है. इस साल फिर से सभी के एक साथ छठ पूजा में दिखने की संभावना है. हालांकि वापस विदेश जाकर इलाज कराने के लिए लालू कब परमिशन लेंगे और उनको कब परमिशन मिलेगी ये साफ नहीं है. लालू यादव लंबे समय से बीमार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक किडनी डैमेज होने के अलावा, डायबिटीज, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया समेत 15 से ज्यादा तरह की बीमारियां हैं.


यह भी पढ़ें- Begusarai News: सरपंच की बेटी का ड्राइवर से था अफेयर, रेलवे ट्रैक पर मिला दोनों का शव, प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका