Bihar News: आरजेडी ने बताया क्यों फेल है बिहार में शराबबंदी, अब कानून में संशोधन से पहले लालू यादव की पार्टी ने रख दी शर्त
Bihar Prohibition Law: भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उस समय ही कहा था कि इतना भी शराबबंदी को सख्त मत बनाओ कि बिहार की जनता तबाह हो जाए.
![Bihar News: आरजेडी ने बताया क्यों फेल है बिहार में शराबबंदी, अब कानून में संशोधन से पहले लालू यादव की पार्टी ने रख दी शर्त Bihar News: RJD told why liquor prohibition has failed in Bihar, now Lalu Yadav party has put condition before amending the law ann Bihar News: आरजेडी ने बताया क्यों फेल है बिहार में शराबबंदी, अब कानून में संशोधन से पहले लालू यादव की पार्टी ने रख दी शर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/199ad4929b8cedbd74fc94f7aeb2235b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) लागू है और बहुत जल्द इसमें कुछ संशोधन भी हो सकता है. इस चर्चा के बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी ने शर्त रख दी है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अगर जनता के हित में नहीं होगा कुछ तो उनकी पार्टी विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी इसलिए फेल है क्योंकि शराब माफिया मुख्यमंत्री के साथ मिले हुए हैं. सरकार का पूरा संरक्षण उन्हें प्राप्त है. सरकार के जो रसूखदार नेता हैं वो लूटपाट कर रहे हैं.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उस समय ही कहा था कि इतना भी शराबबंदी को सख्त मत बनाओ कि बिहार की जनता तबाह हो जाए और बिहार तबाह हो जाए. उन्होंने एक बार फिर कहा है कि यह शराबबंदी कानून फेल है. शराबबंदी कानून से बिहार का विकास होने वाला नहीं है. जब संशोधन आएगा संशोधन तो उसे हमलोग पहले देखेंगे. हमारे दल के मुताबिक, बिहार की जनता के मुताबिक नहीं आता है तो हम लोग अविश्वास प्रस्ताव करने की कोशिश करेंगे.
जहरीली शराब से हो रही मौत से सरकार को घेरा
इधर बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर भाई वीरेंद्र ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. आखिर शराब बेचने वाले कौन लोग हैं? गरीब गुरबा के 1,40,000 लोग शराब मामले में जेल में हैं यह कौन लोग हैं? रसूखदार लोग हैं उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. हमने यह नहीं कहा कि शराब चालू होना चाहिए, जो सख्त कानून बनाया है वह अमल नहीं हो रहा है. देखेंगे कि यह कौन सा कानून ला रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)