Bihar News: हरे रंग में रंगे RJD कार्यकर्ता, लालू यादव से मिलने को भैंस पर सवार होकर महुआ से पहुंचे राबड़ी आवास
इन कार्यकर्ताओं ने भैंस को भी हरे रंग से रंग दिया है. भैंस के साथ तीनों के शरीर पर आरजेडी और लालू की तस्वीर लगी है. इसके अवाले सीबीआई और केंद्र के लिए भी लिखा गया है.
![Bihar News: हरे रंग में रंगे RJD कार्यकर्ता, लालू यादव से मिलने को भैंस पर सवार होकर महुआ से पहुंचे राबड़ी आवास Bihar News: RJD workers dressed in green reached Rabri residence riding a buffalo to meet Lalu Yadav on Friday ann Bihar News: हरे रंग में रंगे RJD कार्यकर्ता, लालू यादव से मिलने को भैंस पर सवार होकर महुआ से पहुंचे राबड़ी आवास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/b3a7deb4ebf643d817517dda9c92695a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी सुप्रीमो(RJD) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बीते बुधवार की शाम को पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए हैं. इसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं का मिलने जुलने का ताता लगा हुआ है. कल गुरुवार को भी काफी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. आज शुक्रवार को भी सुबह से ही सैकड़ों कार्यकर्ता लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंच रहे है, लेकिन इन सबके बीच तीन ऐसे कार्यकर्ता पहुंचे हैं, जो काफी अलग दिख रहे हैं. यह कार्यकर्ता कोई लग्जरी कार से नहीं बल्कि भैंस पर सवार होकर वैशाली जिले के महुआ विधानसभा से राबड़ी आवास पर पहुंचे हैं.
हालांकि, आज मीसा भारती के राजसभा चुनाव का नामांकन होना था, जिसके कारण लालू यादव से उनकी मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन तीनों की तस्वीर देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ये लालू और आरजेडी के कितने बड़े फैन हैं. यह तीन व्यक्ति है. इन तीनों में मुख्य कार्यकर्ता नटवरलाल है. जो भैंस पर सवार होकर महुआ से आया है. उनके साथ मुन्नी खलीफा और सुरेश पंडित हैं. तीनों हरे रंग में रंगे हुए हैं और माथे पर हैंडमेड और उसके ऊपर लालटेन का निशान लगा हुआ है. भैंस को भी हरे रंग से रंग दिया है और भैंस के साथ तीनों के शरीर पर आरजेडी और लालू यादव जिंदाबाद की तस्वीर लगी है.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: मीसा भारती और फैयाज अहमद ने दाखिल किया नामांकन, साथ में लालू यादव भी पहुंचे
लालू यादव से मिले बगैर ही वापस लौट गए कार्यकर्ता
इसके अवाले सीबीआई, ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ भी लिखा गया है. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि लालू प्रसाद यादव इसी भैंस के सहारे आगे बढ़े है और यही केंद्र सरकार का नाश करेगी. हालांकि, काफी देर इंतजार करने के बाद लालू प्रसाद से मुलाकात नहीं हुई. इस बीच नए अंदाज में पहुंचे कार्यकर्ता और राबड़ी आवास पर रहने वाले सुरक्षाकर्मी के बीच बहस भी हुई. अंत में गुस्सा करके तीनों कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव से मिले बगैर ही वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें- Watch: शहाबुद्दीन की पत्नी को RJD के साथ रहना है या नहीं? टिकट नहीं मिलने पर हिना शहाब ने खुद किया साफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)