रोहतास: जिले के सासाराम-चौसा पथ पर कोनार गांव के पास सोमवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट (Road Accident) गई. इस दुर्घटना में बस पर सवार एक युवती समेत दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की वजह बस का स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भेजा गया.वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
स्टीयरिंग फेल होने से हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि करगहर की तरफ से आ रही यादव बस का स्टीयरिंग फेल हो जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से बस को सीधा कर उसमें फंसे लोगों को निकाला गया. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. दोनों शवों को परिजन और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर रख सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज
घायलों का इलाज अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. लोगों के अनुसार बस तेज रफ्तार होने के साथ-साथ ओवरलोड भी था. वहीं, एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दो यात्रियों की मौत की सूचना है. मामले की छानबीन की जा रही है. मृतकों की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के गरुण गांव निवासी डॉली कुमारी तथा करगहर थाना क्षेत्र के सेमरियां गांव निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में की गई है. घायलों में दौरिका रजक, धनराजो देवी, लालजी साह, सिद्धार्थ, उषा देवी समेत अन्य शामिल हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar politics: RJD को उम्मीद नीतीश बनाएंगे तेजस्वी को सीएम! प्रवक्ता ने किया ये दावा