पटना: कोहरे के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि बीते कुछ सालों में ठंड के महीनों में कोहरे और धुंध की वजह से कई सड़क दुर्घटनाएं राज्य में घटित हो रही हैं. ये हादसे सड़क दुर्घटनाओं के एक महत्वपूर्ण अंश रहे हैं. 


सघन वाहन जांच अभियान चलाएं


कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है. पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, एनएचएआई और सभी जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोहरे के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने की दिशा में काम करें. इसके साथ ही वाहनों पर लगाए जाने वाले परावर्तक टेप से संबंधित सघन वाहन जांच अभियान चलावाएं. 


Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास


उन्होंने बताया कि साल 2020 में कोहरे और धुंध के दौरान कुल 2258 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें 1722 लोगों की मौत हुई थी. सर्दी के मौसम में कोहरा अब बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. सड़क हादसों से बचने के लिए ऐहतियात बरतना जरूरी है. इनसे न केवल सड़क हादसे टल सकते हैं, बल्कि कई लोगों का जीवन भी बचाया जा सकता है.


कोहरे में वाहन चलाने के दौरान क्या करें -


- यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें.


- इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें.


- घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे  बढ़ें.


- वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं.


-कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें.


- वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं.


-लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें.


कोहरे के दौरान क्या न करें -


- वाहन कभी बीच सड़क पर रोकर खड़ा न करें.


- ओवरलोड कर वाहन न चलाएं.


- वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें.


- वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें.


- क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं.


- नशा कर वाहन न चलाएं.


- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें.


- संकरी पुलिया के आस-पास ओवरटेक न करें.


- सड़क पर वाहन लेकर स्टंट करने से बचें.


- वाहन चलाते समय नींद आने पर वाहन न चलाएं.


यह भी पढ़ें -


FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला


Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे