Bihar News: रोहतास में जज के यहां डकैती, पत्नी और बेटी को पीटा, हथियार दिखाकर नकद सहित लूट ले गए गहने
तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पानी मांगा और फिर सबको बंधक बना लिया. बिक्रमगंज कोर्ट में पदस्थापित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर नाथ पांडेय घटना के समय घर पर नहीं थे.

रोहतासः बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय के सिविल जज महेश्वर नाथ पांडेय के आवास में मंगलवार को दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. तीन की संख्या में आए अपराधियों ने नकद और गहने की लूट की और चलते बने. अपराधियों ने हथियार के बल लूटपाट तो की ही साथ ही जज की पत्नी और बेटी की पिटाई भी की.
बिक्रमगंज कोर्ट में पदस्थापित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर नाथ पांडेय जब कोर्ट चले गए तो उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे और जज को खोजने लगे. जज की पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि जज साहब कोर्ट गए हैं तो उसके बाद पानी पीने के लिए मांगा. घर की नौकरानी पानी लाने अंदर गई तब तक तीनों अपराधियों ने पत्नी को बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी. अलमारी में रखे 50 हजार नकद के अलावा पत्नी के सभी आभूषण शरीर से ले लिया पांच साल की बेटी को भी मारा.
नकद के अलावा दो लाख के आभूषण की लूट
इस घटना को लेकर सिविल जज महेश्वर पांडेय ने बताया कि 50 हजार नकद के अलावा लगभग दो लाख के आभूषण की लूटपाट हुई है. पत्नी और बच्ची के साथ मारपीट भी की गई है. अपराधियों के जाते ही जज की पत्नी ने फोन कर वारदात के बारे में बताया तो हड़कंप मच गया. मौके पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी पहुंचे. कई न्यायिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
इधर, दिनदहाड़े हुई वारदात ने तमाम सुरक्षा-व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है. बता दें कि जज आवास एकांत इलाके में है. पहले भी आसपास अपराधियों को भटकते देखा गया था. न्यायिक अधिकारियों ने कई बार इसके लिए सुरक्षा की मांग भी की थी.
यह भी पढ़ें- बिहार के नवादा में सड़क हादसा, 4 परीक्षार्थियों को बस ने कुचला, घटनास्थल पर सबकी मौत, एक ही बाइक से जा रहे थे सभी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
