Bihar News: वैशाली एक्सप्रेस में एसी डिब्बे के गेट पर रखा हुआ था बैग, RPF ने खोला तो मिला 52 लाख रुपये का सोना
सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि इस ट्रेन के कोच नंबर बी-4 के गेट पर एक बैग रखा हुआ है. बैग को जब खोला गया तो पीली धातु की सामग्री दिखी. जांच में पता चला कि सोना है.
![Bihar News: वैशाली एक्सप्रेस में एसी डिब्बे के गेट पर रखा हुआ था बैग, RPF ने खोला तो मिला 52 लाख रुपये का सोना Bihar News: RPF found gold worth Rs 52 lakh rupees from AC Coach of Vaishali Express in Siwan ann Bihar News: वैशाली एक्सप्रेस में एसी डिब्बे के गेट पर रखा हुआ था बैग, RPF ने खोला तो मिला 52 लाख रुपये का सोना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/0a13aad4a111c77c7ae895b903905b8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: बिहार के सिवान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और टीसी गोरखपुर एस्कॉर्ट की ओर से चेकिंग के दौरान गाड़ी वैशाली एक्सप्रेस (12554) के कोच नंबर बी-4 के दरवाजे के पास से रविवार की शाम एक बैग मिला. बैग में करीब 1137.74 ग्राम सोने का आभूषण रखा हुआ था जिसकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी गई है. मौके से पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया. वह उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है.
रविवार को वैशाली एक्सप्रेस दिल्ली से होकर सिवान पहुंची. इसी दौरान सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि इस ट्रेन के कोच नंबर बी-4 के गेट पर एक बैग रखा हुआ है. उसकी जांच की जाए. इस सूचना के बाद आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव पहुंचे और बैग को अपने कब्जे में लिया. बैग को जब खोला गया तो पीली धातु की सामग्री दिखी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी समेत 40 ट्रेनों के रूट बदले, कई गाड़ियां आज रहेंगी रद्द, स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट
कागजात नहीं मिलने पर हुई गिरफ्तारी
आसपास में पूछताछ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किया गया शख्स प्रदेश के देवरिया नोनियारी टोला वार्ड नंबर-25 का रहने वाला अमन वर्मा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अमन वर्मा से आभूषण के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिया. इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अब आगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक अब तक कि सीवान आरपीएफ की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम बिल्कुल सजग है. अगर कोई भी इस तरीके से किसी भी ट्रेन में तस्करी कर रहा है और पुलिस को सूचना मिलती है तो उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. इस मामले में और भी गहनता से जांच की जा रही है कि युवक के साथ धंधा करने वाले में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार में जातीय जनगणना को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक, नीतीश ने बुलाई बैठक, ये रही तारीख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)