मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक कुरियर कंपनी से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात अपराधियों ने बैरिया बस पड़ाव के समीप स्थित एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में उस समय धावा बोल दिया जब वहां कर्मचारी पैसों का हिसाब कर रहे थे.


इसके बाद चार की संख्या में आए अपराधियों ने कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया और वहां रखे 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के दावों से उलट बिहार में किस तरह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और वो वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं खौफ खा रहे हैं.


आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है- पुलिस


मुजफ्फरपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बुधवार को बताया कि 14 लाख रुपये की लूट की बात कही गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


यह भी पढ़ें-


अप्रैल की शुरूआत में 1% से कम थी कोरोना संक्रमण की दर, अब 5% के करीब, बिहार में लगातार बिगड़ रहे हालात


कोरोना का कहर बढ़ा तो बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर, अब सता रही है रोजगार की चिंता