Bihar News: पंचायत चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाने के दौरान हंगामा, मुखिया समेत नौ लोग गिरफ्तार
एसपी जयंत कांत ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर्तमान मुखिया सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, जीत के जश्न में फायरिंग की भी बात आई थी, जिसकी जांच की जारी है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर जीत हासिल करने के बाद जश्न मनाने के दौरान बवाल की घटना सामने आई है. दरअसल, जीत के बाद खुशी मना रहे मुखिया समर्थकों का हारे हुए मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के साथ हिंसक झड़प हो गया. इस दौरान कई राउंड गोली चली, जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. इधर, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी जयंत कांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह हुई घटना में दो लोगों को गोली लगी है.
वर्तमान मुखिया को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मामले में वर्तमान मुखिय और उसके अन्य समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. दोषी मुखिया सहित दर्जनों लोगों को आरोपित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
प्रशांत किशोर की खरी-खरी, राहुल भ्रम में न रहें, आने वाले दशकों तक पावर बनी रहेगी बीजेपी
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पूरा मामला कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद गांव का है, जहां जीत के बाद विजयी मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थक ने इसका विरोध किया, जिसके बाद गांव का माहौल बिगड़ गया. विपक्षी द्वारा ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल बताए गए हैं. दोनों के चाकू से जख्मी होने की बात सामने आ रही है. पूरे मामले में एसपी जयंत कांत ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वर्तमान मुखिया सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, जीत के जश्न में फायरिंग की भी बात आई थी, जिसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें -