किशनगंज: बिहार के किशनगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीते सोमवार को किशनगंज (Kishanganj) के एक मॉल में काम करने वाली युवती से मैनेजर ने यह कह दिया कि वह मुस्लिम है इसलिए नौकरी पर नहीं रखा जाएगा. मॉल में काम करने वाली युवती ने यह आरोप लगाया है. धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप मॉल के मैनेजर पर लगा. पूरा मामला शहर के पश्चिम पाली स्थित एक मॉल का है.
इस पूरे मामले में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम मॉल में ही काम करने वाली एक युवती ने अपने मैनेजर लाल जी गुप्ता पर यह आरोप लगाया. युवती का कहना था कि लाल जी गुप्ता ने कहा कि तुम मुसलमान हो इसलिए नौकरी पर नहीं रखा जाएगा. भेदभाव किए जाने के विरोध में मॉल में कार्यरत हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के कर्मी गोलबंद हो गए. इसके बाद मैनेजर के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे.
अन्य कर्मियों ने भी मैनेजर पर लगाया आरोप
वहीं मॉल में काम करने वाले अन्य कर्मियों ने भी मैनेजर लाल जी गुप्ता के खिलाफ रोष व्यक्त किया. कुछ कर्मियों ने मैनेजर पर मॉल में केवल हिंदू समुदाय के युवा युवतियों को छोड़ मुस्लिम समुदाय के युवा युवतियों को नौकरी में रखने से इनकार और पुराने कर्मियों को भी सेवा मुक्त करने की आरोप लगाया.
मौका देख मॉल का मैनेजर हुआ फरार
वहीं मॉल के मकान मालिक शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी ने बताया कि यह जिला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. यहां इस तरह के सोच के व्यक्ति का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि मॉल के वरीय अधिकारियों से उनकी बात हुई है. मैनेजर को तत्काल काम से हटा दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ हंगामा होता देख मैनेजर लाल जी गुप्ता मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें', सुशील मोदी ने क्यों किया यह दावा? बताई वजह