Bihar News: एमएलसी चुनाव में BJP ने सारण से टिकट काटा तो निर्दलीय ताल ठोकेंगे सच्चिदानंद राय, फेसबुक पर लिखी यह बात
बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा हैं साथ मे परिवार में टिकट कटने से काफी नाराजगी है. बेटे ने भी कहा है कि सच्चिदानंद राय निर्दलीय लड़ेंगे.
छपराः भारतीय जनता पार्टी के बगावती तेवर के बाद सारण से भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी रहे इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने एलान कर दिया कि वो सारण से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. 14 मार्च को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा हैं साथ मे परिवार में टिकट कटने से काफी नाराजगी है. सच्चिदानंद राय के बेटे में भी कह दिया है कि पापा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
सारण के बनियापुर में लौवा में एक जगह अपने साथियों के साथ सच्चिदानंद राय ने बैठक की. इसके बाद यह एलान किया है. फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा- "याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा. 14 मार्च दिन सोमवार को सारण जिले से विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे नामांकन करने जा रहा हूं. आप सभी शुभचिंतक बंधुओं से करबद्ध निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस पुनीत अवसर अपना आशीर्वाद प्रदान करने का कष्ट करें."
यह भी पढ़ें- Bihar Land Registry: बिहार में जमीन से जुड़ी बड़ी खबर, अब एक दिन में हो जाएगा ये काम, केके पाठक के इस आदेश को जान लें
बीजेपी ने सारण से किसे बनाया उम्मीदवार?
बता दें कि सारण में स्थानीय प्राधिकार एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय के टिकट को भारतीय जनता पार्टी ने काट कर भारतीय जनता पार्टी ने धर्मेंद्र कुमार सिंह को मौका दिया है. टिकट कटने पर सच्चिदानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का समर्थन तो प्राप्त नहीं होगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी का डीएनए लेकर मैं निर्दलीय पर्चा भरने जा रहा हूं. दोनों पार्टियों ने अयोग्य लोगों को टिकट दिया है, चाहे आरजेडी हो या बीजेपी.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि छह साल मैंने काम किया है. लोगों का समर्थन है. लोगों के साथ काम किया हूं. लोगों से मिलते आया हूं. कई जनप्रतिनिधि तो रो पड़े जब मैंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ूंगा. दबाव तो इतना बड़ा बना है कि मैं सोचने पर बाध्य हो गया.