Bihar News: आज मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ की होगी शुरुआत, इन खास मुद्दों पर CM नीतीश कुमार की नजर
Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan: इस कार्यक्रम का समापन 15 जनवरी को पटना में होगा. इससे पहले नीतीश कुमार 16 वर्षों के शासनकाल में 12 यात्राएं कर चुके हैं.
![Bihar News: आज मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ की होगी शुरुआत, इन खास मुद्दों पर CM नीतीश कुमार की नजर Bihar News: Samaj Sudhar Abhiyan will start from Motihari today, CM Nitish Kumar will focus on special issues ann Bihar News: आज मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ की होगी शुरुआत, इन खास मुद्दों पर CM नीतीश कुमार की नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/102bac7303949129291c1840f52559b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज से जिलों की यात्रा पर निकलने वालों हैं. इस बार यात्रा का नाम दिया है ‘समाज सुधार अभियान’. हालांकि पहले नाम ‘समाज सुधार यात्रा’ था जिसे बाद में बदल दिया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत आज मोतिहारी से होने जा रही है. 15 जनवरी को पटना में इसका समापन होगा. इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार 16 वर्षों के शासनकाल में 12 यात्राएं कर चुके हैं.
इन मुद्दों पर विशेष चर्चा
बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबंधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी लेंगे. इसको देखते हुए यह पूरा कार्यक्रम रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: पछुआ की गति कम होने से न्यूनतम तापमान में सुधार, 11 जिलों के लिए शीत दिवस घोषित
एक नजर में देखें किस दिन कहां होगी सभा
22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
नीतीश कुमार की अब तक की यात्रा
न्याय यात्रा: 12 जुलाई 2005
विकास यात्रा: नौ जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा: 17 जून 2009
प्रवास यात्रा: 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा: 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा: नौ नवंबर 2011
अधिकार यात्रा: 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा: पांच मार्च 2014
संपर्क यात्रा: 13 नवंबर 2014
निश्चय यात्रा: नौ नवंबर 2016
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा: 12 दिसंबर 2017
3 दिसंबर 2019: जल-जीवन-हरियाली यात्रा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)