Bihar Sand Mafia: नवादा में अवैध खनन रोकने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला किया. जान बचाकर पुलिस भागी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस टीम पर हमला किया गया है. दोनों जख्मी पुलिस कर्मी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला मेसकौर थाना क्षेत्र के पवई गांव का है.


गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी पुलिस


बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर बालू माफिया के ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया. घटनास्थल से बालू लदे ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. इस मामला की जानकारी थाना प्रभारी रुपेश कुमार को मिली तो दलबल के साथ पहुंचकर जवाबी कार्रवाई भी की गई. थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. एक बाइक और एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है. हमलावरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जख्मी पुलिसकर्मी की पहचान सिपाही अनुज कुमार दुबे और सृष्टि सिन्हा के रूप में की गई है.


जान बचाकर भागी पुलिस


बताया जाता है कि ढाढर नदी के पवई गांव में अवैध रूप से बालू की खनन किया जा रहा है. इसी की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम पवई गांव पहुंची थी. इस दौरान बालू माफिया की नजर पुलिस पर पड़ी तो सभी लोग अपने-अपने ट्रैक्टर को लेकर भागना शुरू दिए. तभी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान बालू माफिया ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. किसी तरह पुलिस बालू माफिया से अपनी जान बचाते हुए निकली. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी.  थाना प्रभारी ने टीम गठन कर बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दिए.


ये भी पढे़ंं: Bihar: कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरने के लिए महागठबंधन का मार्च शुरू, तेजस्वी नहीं आए नजर