Bihar News: भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार में बंद होंगे सरकारी स्कूल! राज्यपाल ने दिए संकेत
Bihar School News: राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा कि उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से बात की है. बिहार के मुख्य सचिव से भी उन्होंने अवकाश देने के विषय में चर्चा की है.
Bihar School Holiday: बिहार में बढ़ते तापमान के बावजूद सरकारी स्कूलों को बंद नहीं किया गया है. स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक भी परेशान हैं. बिहार में मौसम ऐसा है कि दोपहर में बढ़ते तापमान से इसका सीधा असर सेहत पर पड़ रहा है. भीषण गर्मी से बिहार के कई जिलों में बुधवार (29 मई) को बच्चों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई. वह बेहोश हो गए. अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब मौसम को देखते बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी हो सकती है. राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर (Rajendra Arlekar) ने इसके संकेत दे दिए हैं.
डीएम और मुख्य सचिव से राज्यपाल ने की बात
राज्यपाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भीषण गर्मी के चलते हो रहे हादसों के बारे में मैंने उन सभी जिलाधिकारियों से बात की है जहां ये हादसे हो रहे हैं. इसके साथ ही, मैंने बिहार के मुख्य सचिव को अवकाश देने के विषय में भी चर्चा की और प्रदेश के सभी विद्यालयों को अवकाश देने का निर्देश भी दिया है. जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे."
भीषण गर्मी के चलते हो रहे हादसों के बारे में मैंने उन सभी जिलाधिकारियों से बात की है जहाँ ये हादसे हो रहे हैं। इसके साथ ही, मैंने बिहार के मुख्य सचिव को अवकाश देने के विषय में भी चर्चा की और प्रदेश के सभी विद्यालयों को अवकाश देने का निर्देश भी दिया है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम… pic.twitter.com/kzXZXthMGT
— Rajendra Arlekar (@rajendraarlekar) May 29, 2024
अभी 6 बजे ही पहुंच रहे हैं शिक्षक और बच्चे
बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के साथ बच्चों को अभी सुबह 6 बजे ही पहुंचना रहता है. हाल ही में 16 मई से स्कूल खुल हैं. स्कूल खुलने के बाद अभी प्रदेश के लगभग जिलों में ऐसी गर्मी पड़ रही है कि बच्चे बेहोश होकर गिर जा रहे हैं. ऐसे में कई जिलों से बुधवार (29 मई) को तस्वीरों के सामने आने के बाद राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कदम उठाया है और उन्होंने अधिकारियों से बात की है.
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ राजनीतिक दल के नेताओं ने भी आक्रोश जताया है. चिराग पासवान, मुकेश सहनी, बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर समेत कई नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से स्कूलों के बंद करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- केके पाठक के खिलाफ क्या एक्शन लेंगे नीतीश कुमार? किसी ने कहा तुगलकी फरमान... किसी ने 'पागल'